हंस‍िका मोटवानी ने तलाक की खबरों पर बिना कुछ बोले ली चुटकी, वीडियो देख लोग बोले- ये हंसी बहुत कुछ कहती है

हंस‍िका मोटवानी के फैंस को तब बड़ा झटका लगा था, जब बीते दिनों उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर अपनी शादी की तस्‍वीरें डिलीट कर दीं। यह खबर जंगल में आग की तरह फैली। कयास लगने लगे कि क्‍या शादी के ढाई साल बाद हंस‍िका और उनके बिजनसमैन पति सोहेल कथुरिया का रिश्‍ता टूटने वाला है! दिलचस्‍प है कि इस चर्चाओं में दोनों ने जहां चुप्‍पी साध ली, वहीं हंसिका अपने सहेलियों के साथ बाली में छुट्ट‍ियां मनाने चली गईं। एक ओर जहां इंस्‍टाग्राम पर वह वेकेशन की तस्‍वीरें शेयर कर रह हैं, वहीं अब उन्‍होंने कुछ ऐसे क्रिप्‍ट‍िक पोस्‍ट किए हैं, जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आख‍िर वह कहना क्‍या चाहती हैं।

मुंबई में पैदा हुईं 34 साल की हंसिका ने टीवी पर ‘शका लाका बूम बूम’ में बतौर चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट पॉपुलैरिटी बटोरी थी। बाद में वह हिमेश रेशम‍िया की फिल्‍म ‘आप का सुरूर’ में लीड हीरोइन बनकर पर्दे पर आईं। वह अब हिंदी से ज्यादा तमिल और तेलुगू फिल्‍मों में नजर आती हैं। बहरहाल, एक्‍ट्रेस के पोस्‍ट को देखकर लगता है कि तलाक की अफवाहों के बीच उन्‍होंने ने मजेदार अंदाज में जवाब देने का फैसला किया है।

इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी में हंसिका मोटवानी का क्रिप्‍ट‍िक पोस्‍ट

हंस‍िका मोटवानी ने अटकलों का सीधा जवाब देने के बजाय, इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर कई पोस्ट किए, हालांकि एक खास वीडियो ने सबका ध्यान खींचा। इसमें हंसिका मोटवानी अपने फोन को स्क्रॉल करती हुई दिखाई दे रही हैं और फिर अचानक हंसने लगती हैं। उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा, ‘जब मैं अपने लाइफ के बारे में लोगों की राय पढ़ती हूं।’ उनहोंने इसके साथ हंसते हुए और हाथ जोड़ते हुए इमोजी भी लगाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button