अगवा हुए नाबालिग बच्चों को बेचने की फिराक में थे, हापुड़ पुलिस ने तीन लोगों को किया अरेस्ट

हापुड़: ब्रजघाट से पांच दिन पहले अपहृत हुए दो नाबालिग बच्चों को पुलिस ने बरामद कर महिला सहित तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया। आरोपी दोनों बच्चों को बेचने की फिराक में घूम रहे थे। थाना गढ़मुक्तेश्वर जमीदारन निवासी अनीता अपने बेटे कार्तिक (8) व धेवते चिराग (7) के साथ छह नवंबर को ब्रजघाट क्षेत्र में कार्तिक गंगा मेले में गई थी। इसके बाद वे रहस्यमय ढंग से गायब हो गए।
जांच में सीसीटीवी कैमरे में दोनों बच्चों को एक व्यक्ति अपने साथ ले जाता हुआ दिखाई दिया। थाना प्रभारी मनोज बालियान ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को स्थाना रोड पर बंद पड़े भट्टे के सामने वाहन चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की अल्टो कार को घेराबंदी कर रोक ली और कार से अपहृत दोनों बच्चों को बरामद कर लिया।





