DPL में भी संघर्ष कर रहे हर्षित राणा, एशिया कप से पहले बढ़ गई भारत की टेंशन? आंकड़े बता रहे सच्चाई

NBT रिपोर्ट / एजेसियां, दिल्ली: एशिय कप के लिए तेज गेंदबाज हर्षित राणा का जब भारतीय टी20 टीम में चयन किया गया था तब कई लोगों ने हैरानी जताई थी। सवाल यह उठा कि भारत के लिए सिर्फ एक टी20I मैच खेलने वाले इस तेज गेंदबाज को टीम में जगह कैसे मिल गई जबकि IPL 2025 में उनका प्रदर्शन भी बेहद साधारण रहा था। IPL के पिछले सीजन हर्षित ने 13 मैचों में सिर्फ 15 विकेट लिए थे और उनकी इकॉनमी भी 10.18 की रही थी।
इंडिया-ए के इंग्लैंड दौरे के बाद कुछ समय के लिए मुख्य टेस्ट टीम के साथ रहे राणा ने नैशनल टीम के लिए अपना पिछला मैच फरवरी में चैंपियंस ट्रोफी में खेला था। एशिया कप शुरू होने में अब कुछ ही दिन हैं और खराब प्रदर्शन के बावजूद दोबारा मौका पाने वाले हर्षित अभी भी लय हासिल नहीं कर पाए हैं। भारतीय टीम के साथ कुछ दिन इंग्लैंड में रहे हर्षित ने बताया कि वह इंग्लैंड से लौटने के बाद से ही फॉर्म पाने के लिए लगातार टूर्नामेंट खेल रहे हैं।
प्लेइंग इलेवन के चांस कम
हर्षित राणा को एशिया कप के शुरुआती मैचों के प्लेइंग 11 में मौका मिलने की संभावना कम है क्योंकि तेज गेंदबाजी में बुमराह का साथ देने के लिए अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या मौजूद रहेंगे। यूएई की पिच स्पिनरों के अनुकूल होती है ऐसे में प्लेइंग 11 में पेसर्स के मुकाबले स्पिनर्स की संख्या ज्यादा भी हो सकती है।
पिछली बार भारत ने जब यूएई में अपने चैपियंस ट्रोफी के मैच खेले थे तब उसके पास पांच स्पिनर्स के विकल्प मौजूद थे। राणा ने अभी तक सिर्फ एक टी20 इंटरनैशनल मैच खेला है। उन्होंने जनवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ कनकशन सब्स्टीट्यूट (मैच के दौरान चोटिल हुए खिलाड़ी की जगह एकादश में शामिल होना) के तौर पर पदार्पण करते हुए 33 रन देकर तीन विकेट चटक थे।