पाकिस्तानी खिलाड़ियों को गले लगाया, हाथ मिलाया! वायरल वीडियो में इरफान पठान को लेकर बड़ा दावा

भारत और पाकिस्तान के रिश्ते पिछले कुछ समय से बेहद खराब रहे हैं। पाकिस्तान के आतंकवादियों ने कुछ महीने पहले कायराना हरकत करते हुए पहलगाम में भारत के कुछ पर्यटकों पर हमला किया था और उसमें उनकी जान चली गई थी। इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया और वहां के आतंकी ठिकानों को उड़ा दिया। तभी से क्रिकेट के मैदान पर भी दोनों देशों के बीच विवाद देखने को मिलता है। भारतीय खिलाड़ी मैदान पर पाकिस्तानियों से हाथ नहीं मिलाते और ना ही बात करते। लेकिन अब इरफान पठान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक प्राइवेट लीग के मैच के बाद इरफान पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलाते और गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं।

इरफान पठान का वीडियो वायरल

इस मुकाबले के बाद पाकिस्तान के शोएब मलिक और भारत के इरफान पठान ने एक-दूसरे को गले लगाया। यह घटनाक्रम हाल के दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट में देखे गए तनावपूर्ण माहौल के बिल्कुल विपरीत था। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच के बाद, दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाए और हाई-फाइव दिए। इसी दौरान, शोएब मलिक और इरफान पठान का गले मिलना खास तौर पर चर्चा का विषय रहा।

भारत पाकिस्तान के खिलाड़ियों में रहता तनाव

हाल के समय में, भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैचों में अक्सर तनाव देखा गया है। पिछले साल एशिया कप में भी ऐसा ही हुआ था, जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से मना कर दिया था। यह तनाव एशिया कप के ग्रुप स्टेज से शुरू होकर सुपर फोर और फिर फाइनल तक चला। फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराया था, लेकिन भारतीय टीम ने PCB चेयरमैन और ACC प्रेसिडेंट मोहसिन नकवी से व्यक्तिगत रूप से ट्रॉफी स्वीकार नहीं की थी।

महिला वर्ल्ड कप में भी ऐसा ही हुआ

इस तरह की घटनाएं सिर्फ़ पुरुषों के क्रिकेट तक ही सीमित नहीं रहीं। महिलाओं के वर्ल्ड कप में भी भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में ऐसी ही कड़वाहट देखी गई थी। हांगकांग सुपर सिक्स जैसे प्रमुख ACC आयोजनों में भी खिलाड़ियों द्वारा शिष्टाचार और हाथ मिलाने जैसी बातों को नज़रअंदाज करने की खबरें आई थीं। तनाव तब और बढ़ गया जब भारत ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स के दूसरे सीजन में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था। भारत ने ग्रुप स्टेज और सेमीफाइनल दोनों में पाकिस्तान का सामना करने से मना कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button