‘5 से 8 लाख बनता है’, शहबाज ने एल्विश यादव की जीशान-अमल से की बुराई, तो फैंस ने भी 2 साल पहले की बताई सच्चाई

‘बिग बॉस 19’ के बीते एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ था, जिसमें जीशान कादरी, बसीर अली, नीलम गिरी, अशनूर कौर, प्रणित मोरे और मृदुल तिवारी इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए। इसके बाद शहबाज ने एल्विश यादव के बारे में एक खुलासा किया। उनकी आलोचना करते हुए बताया कि कैसे यूट्यूबर ने उनकी मदद नहीं की। उनके पक्ष में नहीं कहा था। जिस पर जीशान कादरी ने भी अपनी राय रखी और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया।
दरअसल, शहबाज ने अमल मलिक और जीशान कादरी के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘एल्विश ऐसा बंदा है, वो हमारे घर आया था। हमने फुल सेवा की थी, अपने डिजाइनर से बोल कर उसको कपड़े पहनाया, सबकुछ किया। पर जब मेरी और मृदुल की वोटिंग हो रही थी तो उस बंदे ने ये बोल दिया कि एकतरफा कर दो। अगर तुम्हें एक बंदे का ज्यादा प्यार है तो तुम ये बोल सकते हो कि भाई दोनों मेरे यार हैं पर मैं चाहता बूं कि मृदुल आगे जाए। जबकि शहनाज ने क्या बोला, दोनों बच्चे बैं और दोनों को मौका मिलना चाहिए बिग बॉस में जाने का। अब इसको चुभ गई।’
एल्विश यादव के बारे में शहबाज बोले
शहबाज ने आगे कहा, ‘जब आया था वो बिग बॉस में तो जब मेरी मृदुल की लड़ाई हुई थी याद है तब मैंने बोला था जीत से भी ज्यादा मशहूर होगी मेरी हार। तेरी एल की जो विश है ना एक तरफा वाला वो भी थूकेगा तेरे किरदार पर। ये बात बाहर गई होगी।’ इस पर जीशान ने कहा, ‘तेरे घर में कोई आया। रहा, रोटी तोड़ी और फिर भी उसने सपोर्ट नहीं किया तो वो उसको दिखाता है तुमको नहीं। कितना जस्टिफाई करेगा दुनिया को। तू अपनी जिंदगी में आगे बढ़।
लोगों ने शहबाज की बातों की खोली पोलपट्टी
अब इस क्लिप पर लोगों ने कमेंट किया और उस पॉडकास्ट के व्यूज का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जब शहनाज ने एल्विश के साथ इंटरव्यू किया था। दो साल पहले आए इस वीडियो को 8.1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं। और 464k लाइक्स। जिस पर एक यूजर ने लिखा, ‘फ्री में गया था एल्विश। 8.1 प्लस व्यूज तो 5 से 8 लाख बनता है। इतना पैसा कि पूरा परिवार पूरी जिंदगी आशीर्वाद चक्की आटा खाएगा।’ एक ने लिखा, ‘एल्विश यादव फ्री में गया था। सबसे ज्यादा देखा जाने वाला पॉडकास्ट दिया और इसलिए खाने पर बुलाया था। शहबाज ने फ्री में तो बुलाया नहीं था। फ्री पॉडकास्ट किया, जिससे पता नहीं कितने लाख कमाए।’ एक ने लिखा, ‘ये अपनी बहन शहनाज का पूरा फैनडम गिरा देगा।’