ना रुकेंगे न थकेंगे! DSP सिराज हमेशा ऑन ड्यूटी रहेंगे, इनकी डिक्शनरी में वर्कलोड जैसे शब्द की जगह नहीं

नई दिल्ली: पिछले कुछ सालों से भारतीय क्रिकेट टीम में वर्कलोड मैनेजमेंट पर खूब चर्चा हुई है। बीसीसीआई खिलाड़ियों को चोट से बचाने के लिए उन्हें समय-समय पर ब्रेक देते रहते हैं। टीम इंडिया के मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर भी वर्कलोड के तहत तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दूसरे मैच में आराम दिया गया था। वहीं अब ये कहा जा रहा है कि वह सीरीज के अंतिम मैच में भी नहीं खेलेंगे। भारतीय टीम जब इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो रही थी तो टीम मैनेजमेंट ने साफ कर दिया था कि बुमराह 5 में से सिर्फ 3 मैच ही खेलेंगे।
वर्कलोड के कारण जब बुमराह मैच नहीं खेलते हैं, तो फिर पेस बॉलिंग अटैक की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज पर आ जाती है। बुमराह के साथ अब सिराज को लेकर भी यह मांग उठने लगी है कि उन्हें आराम क्यों नहीं दिया जा रहा है। क्योंकि सिराज लंबे समय से बिना ब्रेक के टीम इंडिया के लिए मैदान पर उतर रहे हैं। एक तेज गेंदबाज के लिए लगातार बिना चोटिल हुए खेलना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है।