मध्य प्रदेश के 23 जिलों में आज और कल भारी बारिश की चेतावनी… ग्वालियर, खरगोन, सीधी में जमकर बरसे बादल

मंगलवार को यहां हुई अच्छी बारिश
मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक ग्वालियर में 57, खरगोन में 35, सीधी में 26, उमरिया में 14, रायसेन में आठ, मलाजखंड में छह, दतिया में पांच, शिवपुरी में चार, भोपाल में दो, मंडला एवं सागर में एक मिलीमीटर बारिश हुई।
शेष इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। बता दें कि इस सीजन में एक जून से 15 जुलाई की सुबह साढ़े आठ बजे तक प्रदेश में 463.5 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश (270.3 मिमी.) की तुलना में 72 प्रतिशत अधिक है।
मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी वीएस यादव ने बताया कि वर्तमान में एक अवदाब का क्षेत्र राजस्थान के मध्य में बना हुआ है। बुधवार तक इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। उत्तरी झारखंड एवं उससे लगे बिहार पर कम दबाव का क्षेत्र बना है। बुधवार को इसके पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ बढ़ने के आसार हैं।
मानसून द्रोणिका बीकानेर, उत्तरी राजस्थान के मध्य भाग में बने अवदाब के क्षेत्र से हमीरपुर, उत्तरी झारखंड और उससे लगे बिहार पर बने गहरे कम दबाव के क्षेत्र से कोंटाई से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है।
एक पश्चिमी विक्षोभ ईरान के आसपास द्रोणिका के रूप में बना हुआ है। अलग-अलग स्थानों पर बनी इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से पूर्वी एवं उत्तरी मध्य प्रदेश के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
24 घंटे में सीधी, मंडला, खरगोन में हुई अच्छी बारिश
मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि झारखंड के आसपास बना कम दबाव का क्षेत्र उत्तर प्रदेश की तरफ बढ़ेगा। इस वजह से उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे मध्य प्रदेश के जिलों में भारी बारिश की संभावना है। उधर पिछले 24 घंटों के दौरान मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक सीधी में 70.4, मंडला में 49.7, खरगोन में 35.2, शिवपुरी एवं टीकमगढ़ में 14, खजुराहो में 10 मिलीमीटर बारिश हुई।