हेमा मालिनी ने शाहरुख खान को मुंह पर ही कह दिया था बदसूरत, लुंगी पहने धर्मेंद्र वहीं बैठकर पढ़ रहे थे अखबार

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का सफर बहुत फिल्मी रहा है। मुंबई में सबसे लैविश प्रॉपर्टी के मालिक होने से लेकर इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार बनने तक, एक्टर ने वाकई बहुत लंबा सफर तय किया है। हाल ही मे एक इंटरव्यू में प्रोड्यूसर विवेक वासवानी ने एक्टर के बारे में बात की, और उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा सुनाया कि कैसे एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने शाहरुख को फिल्म ‘दिल आशना है’ के लिए साइन किया था।

शाहरुख खान के 60वें जन्मदिन के मौके पर विवेक वासवानी ने ‘रेडियो नशा’ से बातचीत की और शाहरुख के करियर के कई किस्से साझा किए। उन्होंने उस दौर को याद किया जब शाहरुख उनके साथ रह रहे थे और अपना पहला ब्रेक पाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान विवेक को हेमा मालिनी का एक फोन आया और सफर और भी दिलचस्प हो गया।

हेमा मालिनी का फोन आया

विक्की ने बताया, ‘उसी दिन मुझे एहसास हुआ कि मैं इंडस्ट्री में हूं। हेमा मालिनी ने मेरे घर पर फोन किया और मेरे पिता ने फोन उठाया। उन्होंने अपना परिचय दिया और पूछा कि क्या विवेक वासवानी हैं? पिता ने पूछा, कि हेमा मालिनी कौन? तो जवाब आया, हेमा मालिनी, सुपरस्टार। फिर उन्होंने आकर मुझे जगाया और मुझे कॉलर से पकड़कर कहा कि हेमा मालिनी फोन पर हैं।’

शाम 5 बजे हेमा मालिनी ने घर बुलाया

विक्की ने आगे बताया कि हेमा मालिनी ने शाहरुख के बारे में पूछा और कहा कि एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में उनसे बात करना चाहती थीं। एक्ट्रेस बोलीं, ‘वो शाहरुख खान, क्या वो अभी भी तुम्हारे घर पर सो रहा है? मैंने हामी भपी तो उन्होंने मुझसे कहा कि उसे जगाओ। मैंने उसका कॉलर पकड़ा और जाकर उनसे बात की तो एक्ट्रेस ने शाम 5 बजे घर आने के लिए कहा।’

लुंगी पहन धर्मेंद्र पढ़ रहे थे अखबार

विक्की और शाहरुख जब एक्ट्रेस के घर गए तो दोनों बहुत घबराए हुए थे। हालंकि प्रोजेक्ट ने एक्टर को हेमा के सामने बेचने की पूरी कोशिश की थी। उन्होंने बताया, ‘हम दो छोटे चूहों की तरह उनके घर गए, और कोई हमारे सामने लुंगी में बैठकर अखबार पढ़ रहा था। हम उसे पहचान नहीं पाए, लेकिन जब उसने अखबार नीचे रखा, तो हमें एहसास हुआ कि वह धर्मेंद्र थे। हेमा जी आईं और शाहरुख से बोलीं कि तुम बहुत बदसूरत हो। मैंने उनसे पूछा कि वह क्या चाहती हैं तो वह बोलीं- आमिर खान और सलमान खान ने मना कर दिया है। मैंने कहा कि उन्हें राकेश रोशन और रमेश सिप्पी ने साइन किया है। जबकि ये झूठ था।’

हेमा मालिनी ने 50,000 ऑफर किए

हेमा मालिनी ने उनसे कहा, ‘मैं तुम्हें 50,000 रुपये दूंगी और मैं हेमा मालिनी हूं इसलिए कोई सवाल नहीं।’ विवेक ने कहा कि एक्ट्रेस की फिल्म में पहले से ही जितेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती, दिव्या भारती अमृता सिंह, डिंपल कपाड़िया और कबीर बेदी थे। और ये 1992 में रिलीज हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button