हेमा मालिनी ने इसलिए अब तक नहीं देखी धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’, इमोशनल होकर कर गईं ये बात

हेमा मालिनी धर्मेंद्र की यादों में इस कदर खोई हैं कि उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ देखने की अब तक वो हिम्मत नहीं जुटा सकी हैं। एक्ट्रेस ने बताया है कि धर्मेंद्र की ये फिल्म वो कब देखेंगी। हेमा मालिनी ने एक बार फिर से धर्मेंद्र की पहली फैमिली के साथ अपने रिश्ते पर बातें की हैं।हाल ही में हेमा मालिनी ने अपने इंटरव्यू में दिवंगत पति को लेकर बातें की। उन्होंने धर्मेंद्र की फिल्म को लेकर भी बात की। ‘स्क्रीन’ को दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में हेमा मालिनी से पूछा गया कि क्या उन्होंने धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म’इक्कीस’ देखी है? इसपर एक्ट्रेस का जवाब इमोशनल करने वाला था।
हेमा मालिनी ने कहा- मैं उनकी इस फिल्म को अभी नहीं देख सकती
हेमा ने बताया कि जब धर्मेंद्र की ये फिल्म रिलीज हुई थी तब वो काम के सिलसिले में मथुरा में थीं। इसी के साथ उन्होंने इमोशनल होते हुए कहा, ‘मैं उनकी इस फिल्म को अभी नहीं देख सकती, यह मेरे लिए बहुत भावुक कर देने वाला होगा। मेरी बेटियां भी यही कह रही हैं। शायद मैं इसे बाद में देखूं, जब मेरे घाव भरने लगेंगे।’
पारिवारिक दरार को चल रही खबरों पर हेमा ने की बात
वहीं हेमा ने कथित रूप से पारिवारिक दरार को चल रही खबरों पर भी खुलकर बात की। धर्मेंद्र के लिए आयोजित दो अलग-अलग प्रार्थना सभाओं की बात सामने आई थी जिसमें एक सनी देओल ने होस्ट किया था और दूसरी प्रार्थना सभा हेमा मालिनी ने की थी।
बताया कैसा है धर्मेंद्र की पहली फैमिली से उनका रिश्ता
एक्ट्रेस ने कहा, ‘हमारा रिश्ता हमेशा से बहुत अच्छा और सौहार्द भरा रहा है। आज भी वैसा ही है। मुझे नहीं पता लोग क्यों सोचते हैं कि हमारे बीच कुछ गड़बड़ है। बस लोगों को गॉसिप करने का शौक है। मैं उन्हें जवाब क्यों दूं? क्या मुझे कोई क्लैरिफिकेशन देना जरूरी है? क्यों दूं? यह मेरी पर्सनल लाइफ है। हम पूरी तरह खुश हैं और एक-दूसरे के बहुत करीब हैं। बस इतना ही। मुझे इस बारे में और कुछ नहीं कहना है। मैं नहीं जानकी कि लोग क्या-क्या कहानियां गढ़ रहे हैं। यह बहुत दुख की बात है कि लोग दूसरों के दुख का फायदा उठाकर कुछ भी लिख देते हैं। इसीलिए मैं (ऐसी अटकलों का) जवाब नहीं देती।’
24 नवंबर 2025 को धर्मेंद्र का निधन
बताते चलें कि धर्मेंद्र का निधन हाल ही में 24 नवंबर 2025 को मुंबई स्थित उनके घर पर हुआ था। वे 89 वर्ष के थे और उस दौरान स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से गुजर रहे थे। उन्हें पहले मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद छुट्टी दे दी गई थी और वे मेडिकल हेल्प के साथ घर पर थे। उनका अंतिम संस्कार 25 नवंबर को मुंबई में किया गया।





