हेमा मालिनी ने धर्मेन्द्र से शादी के 10 साल बाद सौतेले बेटे सनी देओल से की थी बात, डिंपल कपाड़िया थीं तगड़ी वजह

हेमा मालिनी ने 1980 में जब धर्मेन्द्र से शादी की तो वो पहले से शादीशुदा थे। केवल शादीशुदा ही नहीं बल्कि वो चार बच्चों के पिता भी थे। सनी देओल के पिता धर्मेंद्र से शादी की है। हेमा मालिनी के साथ रिलेशनशिप में रहे धर्मेन्द्र ने जब आखिरकार शादी कर ली तो वे जानते थे कि उनकी पहली पत्नी और बच्चों में काफी नाराजगी होगी। धर्मेन्द्र की शादी के तीन साल बाद उनके बेटे सनी देओल ने ‘बेताब’ के साथ फिल्मों में अपनी शुरुआत की।
हेमा ने बताया था कि पहली बार उन्होंने सनी से धर्मेंद्र से शादी के करीब एक दशक बाद बात की थी। उन्होंने बताया कि इस बातचीत में काफी हद तक काम के बारे में बातें हुईं। डिंपल कपाड़िया, जिनका सनी देओल और हेमा मालिनी के साथ काफी गहरा कनेक्शन था। हेमा के निर्देशन में बनी पहली फिल्म, ‘दिल आशना है की शूटिंग’ के दौरान दोनों के बीच ब्रिज बन गईं।
सनी को शूटिंग के दौरान मदद के लिए बुलाया
हेमा और डिंपल के बीच गहरी दोस्ती थी और इसलिए जब हेमा शाहरुख खान और दिव्या भारती के साथ अपनी पहली फिल्म बना रही थीं, डिंपल को एक ऐसे सीन में काम करना था जिसमें थोड़ा जोखिम था, इसलिए उन्होंने सनी को शूटिंग के दौरान मदद के लिए बुलाया। यहीं पर सनी हेमा के पास आए और डिंपल की सेफ्टी को लेकर काम करते दिखे।
‘एक हवाई जहाज का सीन भी ज़रूरी था’
बाद में हेमा ने राम कमल मुखर्जी की लिखी अपनी जीवनी ‘हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में इस घटना को याद करते हुए बताया, ‘मैं दिल आशना है में मिथुन चक्रवर्ती के साथ एक पैराग्लाइडिंग सीन शूट करना चाहती थी और एक गाने के सीक्वेंस के लिए एक हवाई जहाज का सीन भी ज़रूरी था।’ उन्होंने आगे बताया कि शूटिंग से कुछ दिन पहले पायलट का एक्सीडेंट हो गया था।
‘डिंपल शूटिंग करने से बहुत डरी हुई थीं’
हेमा ने कहा था, ‘डिंपल शूटिंग करने से बहुत डरी हुई थीं। उन्होंने सनी को इसकी जानकारी दी और उनकी चिंता के चलते सनी मुझसे मिलने आए। मैंने सनी को भरोसा दिलाया कि वह सेफ रहेंगी और तभी मैंने उनसे बात करना शुरू किया।’