‘वो मेरे पति के नाखून बराबर नहीं’, प्यार में पागल सुपरस्टार को ब्याही एक्ट्रेस ने जड़ा था थप्पड़, भतीजी का खुलासा

‘शोले’, ‘अंगूर’, ‘सीता और गीता’, ‘आंधी’ जैसी फिल्मों में काम करने वाले संजीव कुमार का दुर्भाग्यवश बहुत जल्दी निधन हो गया। एक एक्टर के रूप में उन्हें बहुत पसंद किया गया और उनके फैंस आज भी फिल्मों में उनकी कमी महसूस करते हैं। एक्टर के निजी जीवन, शादी न करने के उनके फैसले और कुछ एक्ट्रेसेस के साथ असफल रिश्तों को लेकर भी उनकी चर्चा होती रही। हाल ही में एक इंटरव्यू में, संजीव कुमार की भतीजी जिग्ना शाह और हनीफ जवेर ने उनके जीवन के बारे में बात की।
विक्की लालवानी के साथ एक इंटरव्यू में जब संजीव कुमार के रिश्तों की अफवाहों के बारे में पूछा गया तो जवेरी ने कहा, ‘हेमा मालिनी वाला मामला सच था और नूतन वाला सच था। उनका रिश्ता नूतन के साथ था। लेकिन उसके बाद जो अफवाहें उड़ीं, वे एकतरफा थीं। उदाहरण के लिए, सुलक्षणा पंडित उनसे शादी करना चाहती थीं, लेकिन उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं थी। वह उन्हें शादी के लिए मंदिर भी ले गईं, लेकिन उन्होंने मना कर दिया क्योंकि उन्हें लग रहा था कि वह ज्यादा दिन नहीं जी पाएंगे, इसलिए वह किसी की जिंदगी खराब नहीं करना चाहते थे।’
नूतन के साथ संजीव का अफेयर
नूतन के साथ संजीव के अफेयर के बारे में आगे बात करते हुए हनीफ ने कहा, ‘यह ‘देवी’ की शूटिंग के दौरान हुआ था और वे काफी गंभीर थे। निर्देशक गोविंद सरैया, जो नूतन और उनके कॉमन फ्रेंड थे, उन दोनों की मुलाकात की योजना बनाते रहते थे। सरैया ने अपनी किताब में इस बारे में लिखा भी है।’
संजीव कुमार की भतीजी का खुलासा
संजीव की भतीजी ने आगे कहा, ‘उनका रिश्ता था, लेकिन वह इसलिए टूट गया क्योंकि वह भी शादीशुदा थीं।’ ऐसी खबरें थीं कि नूतन ने एक बार संजीव कुमार को थप्पड़ मारा था। इस पर जवेरी ने कहा, ‘संजीव कुमार की बहन गायत्री पंडित के अनुसार, थप्पड़ वाली घटना से एक दिन पहले, संजीव और नूतन के बीच बहस हुई थी। बहस खत्म करने के लिए उन्होंने उनके पति रजनीश बहल को बुलाया।
नूतन ने संजीव कुमार को मारा थप्पड़
उन्होंने कहा, ‘इससे उनके बीच बहस बढ़ गई। इसलिए अगले दिन अपने पति को यह साबित करने के लिए कि उनके और संजीव कुमार के बीच कुछ भी नहीं है, उन्होंने उन्हें थप्पड़ मार दिया। यह ‘देवी’ की शूटिंग के दौरान हुआ था और नूतन के वहां से चले जाने के बाद फिल्म की शूटिंग रुक गई। संजीव कुमार निर्देशक अस्पी ईरानी के पास गए और उन्होंने उन्हें सलाह दी कि उन्हें नूतन और इस घटना के बारे में मीडिया से बात नहीं करनी चाहिए। उन्होंने अपनी आखिरी सांस तक नूतन के बारे में किसी से बात नहीं की।’
नूतन ने कहा- वो मेरे पति के सामने कुछ नहीं
इससे पहले स्टारडस्ट को दिए एक इंटरव्यू में नूतन ने बताया था कि उन्होंने संजीव को थप्पड़ क्यों मारा था। उन्होंने कहा, ‘मैं परेशान और हैरान थी। मेरे को-स्टार होने के अलावा, संजीव मेरे लिए कुछ भी नहीं थे। संजीव कुमार मेरे पति के पैर के नाखून के भी बराबर नहीं हैं।’ उनकी भतीजी जिग्ना शाह ने आगे बताया कि उन्होंने शादी क्यों नहीं की, ‘उन्हें बहुत कम उम्र में एक बार दिल का दौरा पड़ा था और उसके बाद से उनकी सोच ऐसी हो गई थी कि वो ज्यादा दिन नहीं जी पाएंगे, इसलिए शादी करके किसी और की जिंदगी क्यों खराब करें। उन्हें आभास हो गया था कि वो जल्दी ही मर जाएंगे।’