‘अरे, ये फिर से मोटे…’ अदनान सामी को देख चौंके फैंस, बीवी रोया और बेटी मेदिना संग मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे

बॉलीवुड के फेमस सिंगर अदनान सामी एक बार फिर चर्चा में हैं। वो हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी बेटी और बीवी संग नजर आए। लोगों का ध्यान उनके वजन पर चला गया। लोगों का कहना है कि एक बार फिर उनका वजन बढ़ गया है। मालूम हो कि अदनान कभी 230 किलो के हुआ करते थे। उन्होंने अपना वजन काफी कम कर लिया था। इसकी झलक सोशल मीडिया पर दिखाई तो फैंस हैरान रह गए थे।

अदनान सामी ब्लैक टीशर्ट और ब्लू जींस पहने अपनी गाड़ी से मुंबई एयरपोर्ट पर उतरे। उन्होंने बीवी और बेटी संग पपाराजी को पोज भी दिया। आंखों पर काला चश्मा पहने अदनान ने लंबी सी ओवरसाइज टीशर्ट पहनी थी। उनके अपीयरेंस पर लोगों का ध्यान तुरंत चला गया और लोग अपना रिएक्शन देने लगे।

यूजर्स दे रहे हैं रिएक्शन

एक ने कहा, ‘ये फिर से मोटे हो गए हैं।’ दूसरे ने कहा, ‘अदनान ने डाइटिंग बंद कर दी है?’ एक और लिखते हैं, ‘क्या फायदा पतले होने का, जब फिर से मोटा ही होना है।’ तीसरे ने कहा, ‘ऋषि कपूर लगने लगे हैं।’ अन्य ने कहा, ‘वो अपने पुराने फॉर्म में वापस जा रहे हैं।’

अदनान सामी ने की है चार बार शादी

बता दें कि अदनान ने चार बार शादियां की हैं। पहली शादी साल 1993 में जेबा बख्तियार से हुई थी। इनका एक बेटा है अजान सामी खान। शादी के तीन साल बाद इनका तलाक हो गया। साल 2001 में दुबई की रहने वाली अरब सुबाह गलदारी से दूसरी शादी की। अरब की पहली शादी से एक बेटा था। इनका रिश्ता डेढ़ साल ही चल सका।

रोया ने बेटी मेदिना को दिया जन्म

साल 2008 में अदनान ने अरब से फिर से शादी की। लेकिन एक साल बाद इनका तलाक हो गया। साल 2010 में अदनान ने रोया सामी खान से शादी की। शादी के 7 साल बाद रोया ने बेटी मेदिना को जन्म दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button