माइलेज ज्यादा और शोर आधा, नए साल में लैंड करेंगे दो नए एयरक्राफ्ट, अब तक किसी कंपनी के पास नहीं

नई दिल्ली: नया साल 2026 भारत की एविएशन मार्केट के लिए कुछ खास होगा। वह इसलिए क्योंकि नए साल में भारत की सरजमीं पर पहली बार भारतीय एयरलाइंस के दो नए एयरक्राफ्ट A350-1000 और A321-XLR लैंड करेंगे। दोनों ही प्लेन बेहद एडवांस कम फ्यूल खपत करने और करीब 50 फीसदी कम शोर करने वाले हैं। इनमें उड़ान भरना भारतीय यात्रियों के लिए एक शानदार अनुभव रहेगा। भारत की किसी भी एयरलाइंस के पास अभी तक इन दोनों मॉडल वाले एयरक्राफ्ट नहीं है।
इनमें से इंडिगो के बेड़े में शामिल होने वाले A321-XLR के तो अगले महीने जनवरी के पहले सप्ताह में फ्रांस के टूलूज से दिल्ली में लैंड करने की उम्मीद है। इससे इंडिगो एथेंस के लिए फ्लाइट शुरू करेगी। यह पहला मौका होगा जब भारत की कोई एयरलाइन यूनान की राजधानी के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करेगी। इसमें बिजनेस और इकोनॉमी दो क्लास होंगे। इसे इंडिगो भारत में दिल्ली और मुंबई से एथेंस के बीच डायरेक्ट फ्लाइट के रूप में कनेक्ट करेगी।
एयर इंडिया का विमान
दूसरी तरफ, एयर इंडिया भी अपने यात्रियों के लिए गेम चेंजर करने का काम कर रही है। वह भी अगले साल अपने बेड़े में भारत का पहला A350-1000 प्लेन शामिल कर रही है। अभी तक भारतीय एयरलाइंस के पास A350-900 प्लेन तो है लेकिन किसी के पास भी A350-1000 प्लेन नहीं है। भारत में यह पहला प्लेन है जो अगले साल एयर इंडिया के बेड़े में शामिल हो जाएगा। इस वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट को दिल्ली से न्यूयार्क, नेवार्क और लंदन रूट पर यूज किया जाएगा।





