‘पति पत्नी और पंगा’ की हिना खान का छलका दर्द, 1 साल से कोई नहीं दे रहा काम, बोलीं- कैंसर के बाद लोग हिचकिचा रहे

हिना खान को ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल से घर-घर में पहचान मिली। उन्हें टीवी इंडस्ट्री में काम करते हुए करीब 16 साल बीत गए हैं। वो इन दिनों पति रॉकी जायसवाल के साथ ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रही हैं। उन्होंने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनका दर्द छलका है कि वो काम करना चाहती हैं, लेकिन कैंसर का पता चलने के बाद अब कई लोग उनके साथ काम करने में हिचकिचा रहे हैं।

हिना खान ने बताया कि बीमार पड़ने के बाद उनका काम पीछे छूट गया। उन्हें कई ऑफर छोड़ने पड़े। उन्होंने न्यूज एजेंसी PTI से कहा, ‘ये सबकुछ होने के बाद ये (पति पत्नी और पंगा) मेरा पहला प्रोजेक्ट है। मैं काम करना चाहती हूं। किसी ने मुझसे सीधे तौर पर ये नहीं कहा कि ‘तुम अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई हो’, लेकिन मैं समझ सकती हूं कि शायद लोग सही कारणों से हिचहिचा रहे हैं।’

‘एक साल से किसी ने बुलाया नहीं’

हिना खान ने कहा, ‘कोई बात नहीं। मुझे ये परंपरा तोड़नी होगी। हो सकता है शो ऐसा करे, मैं इसे समझती हूं। अगर मैं उनकी जगह होती, तो इस बारे में हजार बार सोचती। मैं ऑडिशन के लिए तैयार हूं, मैं कहां रुकी थी? पिछले एक साल से किसी ने मुझे किसी कारण से नहीं बुलाया। मैं हर चीज के लिए तैयार हूं, प्लीज मुझे फोन करें।’

टीवी पर वापसी करके खुश हैं हिना

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से डेब्यू करने के बाद हिना ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में कोमोलिका के रोल में नजर आई थीं। वो स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 8’ और ‘बिग बॉस 11’ कर चुकी हैं। 37 साल की एक्ट्रेस ने कहा कि वो ‘पति पत्नी और पंगा’ शो से वापसी करके खुश हैं। ये शो कलर्स चैनल पर आ रहा है।

‘पति पत्नी और पंगा’ की कास्ट

‘पति पत्नी और पंगा’ में हिना खान-रॉकी जायसवाल के अलावा देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी, रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, अविका गौर-मिलिंद चंदवानी, स्वरा भास्कर-फहद अहमद, गीता फोगट-पवन कुमार और सुदेश लहरी-ममता लहरी भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button