हिंदी-चीनी भाई-भाई… अमेरिका ने भारत पर लगाई ‘पाबंदी’ तो चीन ने बढ़ाया हाथ, एक्सपोर्ट में बन गया रेकॉर्ड

नई दिल्ली: अमेरिकी टैरिफ के बीच भारत को चीन का साथ मिला है। अमेरिका ने भारत पर भारी-भरकम 50% टैरिफ लगाया है, जिससे अमेरिका को एक्सपोर्ट कम हो गया है। ऐसे में चीन भारत की मदद के लिए आगे आया है। भारत ने चीन को अब इतना सामान एक्सपोर्ट कर दिया कि यह रेकॉर्ड बन गया। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक भारत का चीन को एक्सपोर्ट वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में 22% बढ़ गया है। भारत में चीन के राजदूत शू फेईहोंग (Xu Feihong) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसके बारे में जानकारी दी है।
शू फेईहोंग ने कहा कि चीन भारत के प्रीमियम सामानों का स्वागत करता है और अमेरिका के टैरिफ से भारत के व्यापार पर पड़ने वाले असर को कम करने में मदद करने के लिए तैयार है। यह बात ऐसे समय सामने आई है जब यह खबर आई कि 2025-26 के वित्तीय वर्ष में भारत का चीन को निर्यात काफी बढ़ा है। इसमें टेलीफोन सेट के पुर्जे, झींगे, एल्युमीनियम और शिमला मिर्च जैसे उत्पादों की मांग सबसे ज्यादा रही
कितना हुआ चीन को एक्सपोर्ट
अप्रैल-सितंबर 2025 में भारत का चीन को एक्सपोर्ट 8.41 अरब डॉलर रहा, जबकि साल 2024 की इसी अवधि में यह 6.90 अरब डॉलर था। यह 22% की बढ़ोतरी है। खासकर, अगस्त में अमेरिका द्वारा भारतीय सामानों पर ऊंचे टैरिफ लगाने के बाद यह बढ़ोतरी और तेज हुई। सितंबर 2025 में अकेले चीन को एक्सपोर्ट 34% बढ़कर 1.47 अरब डॉलर हो गया, जो सितंबर 2024 में 1.09 अरब डॉलर था।





