Bhopal में होम ट्यूटर बना ब्लैकमेलर, पहले बनाया वीडियो फिर वायरल करने देकर करता रहा दुष्कर्म

भोपाल। ऐशबाग क्षेत्र में एक होम ट्यूटर ने महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाया और फिर उसे बहुप्रसारित करने की धमकी देकर शारीरिक शोषण करता रहा। इतना ही नहीं बदनामी का डर दिखाकर वह महिला से रुपयों की मांग भी करने लगा। युवक की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने ऐशबाग थाने में इसकी शिकायत की।
सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी
पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार 35 वर्षीय महिला गृहणी है, वह अपने पति व बच्चों के साथ रहती है। पीड़िता ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला 37 वर्षीय शहादत मिर्जा नाम का युवक बीते करीब दो महीने से उनके बच्चों को होम ट्यूशन दे रहा था। कुछ दिनों पहले शहादत ने घर में उनका आपत्तिजनक वीडिया बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उनसे दुष्कर्म किया।
तंग आकर पीड़िता ने अपने पति को बताया
इसके बाद आरोपित ने ब्लैकमेल कर महिला से कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए। 30 जून को आरोपित ने आखिरी बार महिला का शारीरिक शोषण किया था। पीड़िता का आरोप है कि दुष्कर्म करने के बाद आरोपित पीड़िता से रुपये की मांग भी करने लगा। आरोपित की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर पीड़िता ने अपने पति को बताया और थाने पहुंचकर शिकायत की।