किसी की हिम्मत कैसे हुई… गौहर खान का फिर अमल मलिक पर फूटा गुस्सा, अभिषेक का चेहरा छूने पर मेकर्स को लताड़ा!

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के बीते एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ, जहां पर कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़ा और बहसबाजी देखने को मिली। अमल मलिक और अभिषेक बजाज तो फिजिकल भी हो गए, जिसके बाद घरवालों को बीच-बचाव में आना पड़ा। अब इस पूरे वाकये पर सीजन 7 की विनर गौर खान ने रिएक्ट किया है। अवेज दरबार की भाभी ने सिंगर को फटकार लगाई है।

गौर खान ने सोमवार, 13 अक्टूबर के ‘बिग बॉस 19’ के एपिसोड पर अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर साझा की है। दरअल, अमल मलिक ने अभिषेक बजाज को नॉमिनेट करने के लिए पानीपुरी खिलाई लेकिन उनके चेहरे पर हाथ भी लगा दिया, इससे अभिषेक भड़के और उन्होंने हाथ से उनके पेट पर मारा। इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई और अमल का बचाव करने के लिए बसीर अली आगे आए।

अमल मलिक और अभिषेक में झगड़ा, बोलीं गौहर

अमल मलिकने कहा, ‘घर का सारा गंदा खाता है, ये भी खाले।’ अभिषेक ने कहा कि पर हाथ क्यों लगाया? इस पर गौहर ने एक्स पर लिखा, ‘किसी की हिम्मत कैसे हुई किसी दूसरे के चेहरे को छूने की???? होंठ को दबाने की??? ये क्या बकवास है? टच में प्रोवोकेशन का मतलब है फिजिकल होना। क्या ये साथ नहीं दिख रहा था? अमल को बढ़ावा दो या फिर सबको जानवरों की तरह एक-दूसरे को जान से मारने के लिए छोड़ दो।

काम्या पंजाबी ने अमल को गलत कहा

गौहर ने आगे लिखा, ‘अगर इन सबकी परमिशन है तो आप लाइन कहां ड्रॉ करेंगे? कहां लिखा है कि किसी क बॉडी को अलाउड है टच करना किसी भी फॉर्म में? अब कौन चार्ज किया माथा टच करने? अब भी प्रोवोकेटिव नहीं था?’ वहीं तान्या मित्तल ने भी कहा कि अमल ने जो किया वो गलत था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button