डबल हैट्रिक में कितने विकेट होते हैं? क्या आपको पता है इसका सही जवाब

नई दिल्ली: भारत में क्रिकेट एक ऐसा खेल जिसे बच्चे हो या बूढ़े सब पसंद करते हैं। देश में इस के लिए फैंस में एक अलग ही तरह की सनक देखने को मिलती है। फैंस को अपनी पसंदीदा टीम हो या फिर खिलाड़ी उसके बारे में सब कुछ जानने की गजब की ललक दिखती है। इसका एक बड़ा कारण है कि इस खेल के हर एक गेंद पर रोमांच भरा होता है, लेकिन इस खेल से जुड़े ऐसी कई गूढ़ पहेलियां भी है जिसके बारे में बहुत कम फैंस को पता होता है। ऐसी ही एक पहेली है डबल हैट्रिक की।