हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस फिर दौड़ेगी पटरी पर:रेलवे ने मेंटेनेंस कार्य किया स्थगित, यात्रियों को राहत

पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के दुर्गापुर स्टेशन पर होने वाला प्री-एनआई और एनआई कार्य रेलवे प्रशासन ने फिलहाल स्थगित कर दिया है। इसके चलते, पहले से निरस्त की गई ट्रेनों का संचालन अब पूर्ववत बहाल कर दिया गया है। इससे हावड़ा और भोपाल के बीच सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अब ट्रेनें अपने तय दिन, समय और रूट पर पहले की तरह ही चलेंगी। यात्रियों को अब किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
पुनः संचालित होने वाली गाड़ियां
- गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा–भोपाल एक्सप्रेस, जो 15 सितम्बर 2025 को हावड़ा से चलेगी।
- . गाड़ी संख्या 13026 भोपाल–हावड़ा एक्सप्रेस, जो 17 सितम्बर 2025 को भोपाल से रवाना होगी।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले गाड़ी की वास्तविक स्थिति की जानकारी के लिए अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES, 139 या रेल मदद एप का इस्तेमाल करें और उसी अनुसार अपनी यात्रा योजना बनाएं।