हुंडई ने पहली बार किसी भारतीय को सौंपी कमान, कौन है कोरियाई कंपनी के खेवनहार तरुण गर्ग?

नई दिल्ली: दिग्गज ऑटो कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने तरुण गर्ग को अगला एमडी और सीईओ नियुक्त किया है। यह पहला मौका है जब कंपनी ने किसी भारतीय को यह कमान सौंपी है। उनका कार्यकाल 1 जनवरी, 2026 से शुरू होगा। गर्ग को ऑटो इंडस्ट्री में 32 साल का लंबा अनुभव है। अभी वह कंपनी के पूर्णकालिक डायरेक्टर और सीओओ हैं। वह उनसू किम की जगह लेंगे जो दक्षिण कोरिया में मूल कंपनी हुंडई मोटर कंपनी में स्ट्रैटजिक रोल में लौट रहे हैं। HMIL की स्थापना 29 साल पहले की गई थी और यह देश की टॉप कार कंपनियों में शामिल है।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि गर्ग को सेल्स, मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूशन, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, प्रोडक्ट स्ट्रैटजी और ब्रांड कम्युनिकेशन का लंबा अनुभव है। पिछले दो साल से वह ग्लोबल मैनेजमेंट के साथ करीबी से जुड़े थे। उनकी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हुंडई मोटर के प्रेसिडेंट और सीईओ होजे मुनोज ने कहा कि तरुण एचएमआईएल के करीब तीन दशक के इतिहास में कंपनी को लीड करने वाले पहले भारतीय बने हैं। उनके सीओओ रहते कंपनी ने रेकॉर्ड सेल्स दर्ज की, रेकॉर्ड प्रॉफिट कमाया और देश का सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आई।

कंपनी का शेयर

उनसू किम ने कहा कि उन्होंने कई साल तक गर्ग के साथ काम किया है और वह उनकी क्षमताओं से अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्होंने कंपनी की ग्रोथ में अहम भूमिका निभाई है। कंपनी का शेयर आज तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है। बीएसई पर यह 1.15 फीसदी तेजी के साथ 2439.20 रुपये पर है। इसका 52 हफ्ते का टॉप 2,889.65 रुपये और लो 1,542.95 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button