चीन को बर्बाद कर सकता हूं… ट्रंप का बीजिंग को खुला चैलेंज, रेयर अर्थ पर 200 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को अमेरिका से न टकराने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि वॉशिंगटन के पास ऐसे कार्ड हैं कि अगर वह इस्तेमाल करना चाहें तो दुनिया की दूसरी सबसे बड़े अर्थव्यवस्था को नष्ट कर सकते हैं। सोमवार को ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रेस से कहा कि चीन के साथ व्यापार विवाद में अमेरिका की स्थिति ज्यादा मजबूत है। ट्रंप ने कहा कि चीन के पास कुछ कार्ड हैं लेकिन उनके पास अविश्वसनीय कार्ड हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह बीजिंग का दौरा कर सकते हैं।

चीन को बर्बाद करने की धमकी

ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका चीन के साथ कामकाजी संबंध बनाए रखेगा। उन्होंने कहा, ‘चीन के साथ हमारे बेहतरीन रिश्ते रहेंगे। उनके पास कुछ कार्ड हैं। हमारे पास अविश्वसनीय कार्ड हैं, लेकिन मैं ये कार्ड नहीं खेलना चाहता। अगर मैं यह कार्ड खेलता हूं तो इससे चीन बर्बाद हो जाएगा। मैं ये कार्ड नहीं खेलूंगा।’

ट्रंप ने कहा कि उन्होंने हाल ही में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात की है और वह बीजिंग जाने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, किसी समय शायद इसी साल या उसके तुरंत बाद हम चीन जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया शी ने उन्हें चीन आने का निमंत्रण दिया है। ट्रंप की चीन को लेकर ताजा टिप्पणी वॉशिंगटन के बीजिंग के साथ व्यापार युद्धविराम को 90 दिनों के लिए बढ़ाने के बाद आई है।

चीन को ट्रंप की नई धमकी

अमेरिका और चीन 12 अगस्त को व्यापार युद्धविराम को बढ़ाने पर सहमति हुए थे। इसका उद्येश्य वार्ताकारों को आम सहमति बनाने के लिए समय देना है। पिछले एक साल में टैरिफ की लड़ाई तेज हो गई है। ट्रंप ने कई बार च

अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने हाल ही में प्रतिबंधित देशों के साथ चीन के तेल व्यापार को एक बड़ा मुद्दा बताया था। स्वीडन में एक वार्ता के दौरान उन्होंने बीजिंग के ईरान और रूस से तेल खरीदने को एक प्रमुख विवाद बताया था। बेसेंट ने बीजिंग पर निर्यात पर निर्भरता कम करने और वैश्विक व्यापार में एक मजबूत आयातक के रूप में खुद को खोलने का भी दबाव डाला है। इसके साथ ही अमेरिका ने साफ कर दिया है कि वह दुनिया के प्रमुख विनिर्माण केंद्र के रूप में चीन की भूमिका को कम करना चाहता है।

नी वस्तुओं पर शुल्क बढ़ाए हैं। अप्रैल में यह सबसे ज्यादा 145% पर पहुंच गया था। वर्तमान में ज्यादातर चीनी आयात 30% टैरिफ के अधीन है।
चीन पर 200% टैरिफ लगाएंगे ट्रंप
इस बीच ट्रंप ने चीन की रेयर अर्थ पॉलिसी को लेकर बीजिंग को धमकी दी है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर बीजिंग अमेरिका को चुंबक की आपूर्ति जारी नहीं रखता तो ‘हमें उन पर 200% या कुछ ऐसा ही टैरिफ लगाना होगा।’ चीन ने अमेरिकी टैरिफ के जवाब में अप्रैल में रेयर अर्थ एलीमेंट्स पर निर्यात प्रतिबंध कड़े कर दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button