स्टारडम को सोचकर फिल्में नहीं चुनता, कल को पैसा न मिले, फिर भी काम करता रहूंगा

मलयालम सिनेमा के जाने-माने स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने हिंदी के दर्शकों के दिलों में भी अपनी खास जगह बनाई है। प्रभास के ‘सलार’ में उन्हें बहुत पसंद किया गया। ‘आडुजीवितम: द गोट लाइफ’ में उनके किरदार और इसके लिए उनकी मेहनत को देख खूब तालियां बजाई गईं। एक दमदार एक्टर होने के साथ ही वह एक सफल डायरेक्टर भी हैं। उन्होंने बतौर डायरेक्टर अपनी डेब्यू फिल्म ‘लूसिफर’ (2019) से सफलता के रेकॉर्ड बनाए। अब इसके सीक्वल और सुपरस्टार मोहनलाल स्टारर ‘एल 2: एम्पुरान’ से उन्होंने मलयालम सिनेमा को अब तक की सबसे बड़ी हिट दी है। हमने कोच्चि में पृथ्वीराज सुकुमारन से खास बातचीत की, सिनेमा और एक्टिंग के प्रति उनके समर्पण को जाना। वह कहते हैं कि एक्टिंग उनका पहला प्यार है। फिर चाहे कल को पैसा मिले या ना मिले, वह एक्टिंग करते रहेंगे। डायरेक्टर वह बस पार्ट टाइम के तौर पर बने हैं।





