‘सुहागरात सुनकर मुझे टेंशन हो जाता है, मैं वो रात कभी भूलूंगा नहीं’, सुनील शेट्टी ने सुनाया ‘बॉर्डर’ का किस्सा

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में नजर नहीं आएंगे। उनके बेटे अहान शेट्टी दिखाई देंगे। मगर उन्होंने उस मूवी से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है। बताया है कि कैसे उन्होंने फिल्म का रोमांटिक ट्रैक ‘तो चलूं…’ शूट किया था। सुहागरात पर आधारित इस गाने के दौरान उन्होंने किन मुश्किलों का सामना किया था, सबकुछ बताया है। एक्टर के मुताबिक, वह इस शूटिंग को लाइफ में कभी नहीं भूलेंगे।

सुनील शेट्टी ने ‘पिंकविला’ को दिए इंटरव्यू में ‘बॉर्डर’ के गाने की शूटिंग के बारे में बताया कि वह डरे हुए थे क्योंकि वह ‘सुहागरात’ सॉन्ग था। उन्होंने कहा, ‘सुहागरात सुनकर मुझे टेंशन हो जाता था कि कैसे शूट करेंगे। क्या करेंगे? लेकिन जब जेपी जी ने गाना सुनाया, तो मैं एकदम क्लियर था कि एक ही आदमी है जो ये गाना ऐसे शूट कर सकता है और जेपी जी ने शूट किया वैसे। वो सबसे यादगार गाना और शूट है, जिसे मैंने किया। इतनी खूबसूरती से उन्होंने शूट किया था वो गाना, जिस पर यकीन ही नहीं होता।’

सुनील शेट्टी एक शॉट में अटके

सुनील शेट्टी ने आगे बताया, ‘बीच में एक शॉट में अटक गए थे हम लोग कि जब फौजी निकलता है बाहर, वो अपने प्यार को कैसे छोड़ेगा। उसकी बीवी को कैसे छोड़ेगा। जेपी जी डिस्कस कर रहे थे और अचानक से MIG ऊपर गया और उसे उन्होंने देखा। कहा बस यही है।

सुनील शेट्टी ने ‘बॉर्डर’ की शूटिंग याद की

सुनील शेट्टी ने आगे बताया, ‘साउंड डाल दिया और मैं ऊपर देखता हूं वो याद दिला देता है कि जंग शुरू हो गई है। राष्ट्र सबसे ऊपर है। और वो कहते हैं- कंपनी मार्च, तो बीवी अलग हो गई। लड़के तैयार हो गए कि ठीक है हमें जंग के लिए जाना है। और बिना पीछे देखे वह जाता रहता है और जंग में चला जाता है।’

सुनील शेट्टी नहीं भूलेंगे वो रात

सुनील शेट्टी ने बेटी अथिया शेट्टी के बारे में भी बताया कि उन्हें बहुत तेज बुखार था, ‘अथिया मेरे साथ थी तभी, छोटी बच्ची थी। सिर्फ 3 साल की थी। उसको बुखार था और मैंने उसको वापस भेजा। शूटिंग के दौरान, घड़ी-घड़ी फओन करना पहुंची की नहीं। उसको जाना था मुंबई और वो तेज बुखार के कारण दिल्ली चली गई। तो मैं वो रात कभी भूलूंगा नहीं। अथिया पहुंची और फिर डॉक्टर के पास गई। माना ने कहा कि सब ठीक है। जेपी जी, मैं और सभी परेशान थे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button