मुझे उसका पैर छूना पड़ा था… ऋषभ पंत की चोट पर शार्दुल ठाकुर का खुलासा, बताई अंदर की बात

मैनचेस्टर: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जो मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन खेल के प्रति अपना जुनून दिखाया है। वही उनको दूसरे खिलाड़ियों से सबसे अलग बनाता है। ऋषभ को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन पैर में चोट लग गई थी। पैर सूज गया था और खून भी आ रहा था। उनके स्कैन की रिपोर्ट्स सामने आई तो पता चला कि उनको टो फ्रैक्चर हुआ है। दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट सामने आई थी कि पंत चोटिल होने के चलते अब 6 हफ्तों के लिए बाहर हो गए हैं।
ऐसे में हर किसी ने मान लिया था कि ऋषभ पंत अब मैनचेस्टर मे ंचल रहे टेस्ट में और बल्लेबाजी करते हुए नजर नहीं आएंगे। लेकिन, शार्दुल ठाकुर के आउट होने के बाद ऋषभ पंत लंगड़ाते हुए ड्रेसिंग रूम से बाहर आए, उन्होंने सीढ़ियां उतरी और मैदान में बैटिंग करने पहुंच गए। पंत का यह जुनून यह जज्बा देखकर हर कोई उनको सलाम कर रहा था। पंत ने फिर अपना अर्धशतक पूरा किया और 54 रन बनाकर आउट हुए। वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद शार्दुल ठाकुर ने ऋषभ पंत के दोबारा बैटिंग करने के लिए आने पर बड़ा बयान दिया है।
शार्दुल ठाकुर ने ऋषभ पंत को लेकर क्या कहा?
शार्दुल ठाकुर ने ऋषभ पंत के फिर से बैटिंग करने को लेकर कहा, ‘मुझे लगता है शुरू से हमारा यही प्लान था। मेडिकल टीम ने काफी एफर्ट डाले हैं। उनको बधाई। वह पंत को फील्ड पर फिर से ला सकते थे। वे थोड़ी देर बल्लेबाजी कर सकता था। उसने की भी। उसने टीम के लिए जो रन बनाए वो काफी अहम थे।
काफी दर्द में था…
शार्दुल ठाकुर ने आगे कहा, ‘और हां, वह काफी ज्यादा दर्द में था। हमने उसे कई जबरदस्त चीजें करते हुए देखा है और यह एक और कमाल की चीज थी जो उसने टीम के लिए की।’ पंत की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने को लेकर ठाकुर ने कहा, ‘यह उसका और मेडिकल टीम का कॉल था। सुबह हमे लगा कि शायद वो बल्लेबाजी कर सकता है। पहले, मुझे उसका पैर छूना पड़ा था और देखना पड़ा था कि वह सही से चल भी सकता है या नहीं। अगर वह ढंग से चल सकता है तो हम फिर बल्लेबाजी के बारे में बात कर सकते हैं।’