‘मैं खुद प्रेमी को भगाकर ले आई हूं, थानेदार साहब परेशान मत करो’, अमरोहा की मनीषा ने मांगी सुरक्षा

अमरोहा: यूपी के अमरोहा जिले से प्रेम-प्रसंग से जुड़ा एक रोचक मामला सामने आया है। यहां एक युवती एक युवक को अपने साथ भगा ले गई। युवती ने अपने प्रेमी के साथ वीडियो बनाकर पुलिस से ससुराल वालों को परेशान नहीं करने की मांग की है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
युवती का दावा- मां ने घर से भाग जाने के लिए कहा
युवती का दावा है कि प्रेम-प्रसंग की जानकारी होने पर उसकी मां ने उसे मरने या घर से भाग जाने को कहा था, ताकि शादी में खर्च होने वाली 10-12 लाख रुपए बच सकें। युवती ने वीडियो के माध्यम से हसनपुर पुलिस से निवेदन किया है कि उसके पति रूपचंद के परिजनों को बेवजह परेशान न किया जाए क्योंकि उन्हें इस विवाह की जानकारी नहीं थी।
प्रेमी युगल की तलाश कर रही पुलिस
मनीषा ने अपनी और अपने पति की जान को अपने परिजनों से खतरा बताते हुए थाना हसनपुर पुलिस ने सुरक्षा की मांग की है। उसने चेतावनी दी है कि यदि उन्हें और उसके प्रेमी रूपचंद के परिवार को कुछ भी होता है तो इसके जिम्मेदार उसके मायके वाले होंगे। पुलिस अब वीडियो के आधार पर मामले में आगे की कार्यवाही करने में जुटी है। प्रेमी युगल से संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है।




