पीएम मोदी से मैंने कहा, शेख हसीना को रखना है तो रखिए… मोहम्मद यूनुस का भारत और हिंदुओं को लेकर बड़ा बयान

ढाका: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने कहा है कि "अगर स्वतंत्र विकल्प दिया जाए तो भारत शेख हसीना को अपने ही पास रखेगे।" इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि "कुछ बाहरी ताकतें" चाहती हैं कि वह वापस (बांग्लादेश) आ जाएं। मोहम्मद यूनुस का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब कुछ दिन पहले नई दिल्ली ने कहा था कि अवामी लीग नेता (शेख हसीना) से संबंधित मामले "कानूनी" प्रकृति के हैं और इसके लिए दोनों देशों के बीच "परामर्श" की आवश्यकता है।

मोहम्मद यूनुस ने इस बात पर भी जोर दिया कि पिछले साल बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के बाद शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद बनी अंतरिम सरकार, सांप्रदायिक सद्भाव को लेकर "बेहद सतर्क" है। इसके अलावा उन्होंने अपने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हमलों की खबरों को "फर्जी खबर" बताकर खारिज कर दिया। यूनुस ने कहा कि जब वह समुदाय के नेताओं से मिलते हैं, तो उनका संदेश यही होता है कि "पीछे मुड़कर यह न कहें कि ‘मैं हिंदू हूं, इसलिए मेरी रक्षा करो’… बल्कि हमेशा कहें, ‘मैं इस देश का नागरिक हूं। मैं राज्य द्वारा दी जाने वाली सभी सुरक्षा का हकदार हूं।"

मोहम्मद यूनुस का भारत पर बड़ा आरोप
हालांकि मोहम्मद यूनुस ने हिंदुओं से हिंसा से जुड़ी खबरों को ‘फर्जी खबर’ करार दिया, लेकिन हकीकत ये है कि बांग्लादेश में पिछले एक साल में हिंदुओं से हिंसा में बाढ़ आ गई है। ऑनलाइन मीडिया आउटलेट जेटियो के भारतीय मूल के ब्रिटिश पत्रकार मेहदी हसन के साथ एक साक्षात्कार में शेख हसीना से जुड़े मुद्दों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी बातचीत पर बात करते हुए मोहम्मद यूनुस ने कहा, "दो बातें हैं… पहली, मैंने कहा था कि आप (मोदी) उन्हें अपने पास रखना चाहते हैं, मैं आपको यह नहीं बता सकता कि उनके साथ क्या करना है, लेकिन यह सुनिश्चित करें कि वह हमारे बारे में बात न करें। वह बांग्लादेशी लोगों के बारे में बात न करें।" आपको बता दें कि बांग्लादेश ने पिछले साल शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग की थी, लेकिन न्यूनतम उम्मीद है कि भारत शेख हसीना को प्रत्यर्पित करे

उन्होंने कहा, "शायद वे (भारत) उन्हें अपने पास रखेंगे। अगर कोई कानूनी बाध्यता है जिससे वे बच नहीं सकते, तो स्थिति अलग होगी।" यूनुस ने कहा कि वे (भारत) हमेशा से उनका (शेख हसीना) का समर्थन करते रहे हैं। मुख्य सलाहकार ने आगे कहा कि जो लोग उनके (शेख हसीना) के पीछे हैं, उन्हें उम्मीद है कि वह बांग्लादेश वापस आएंगी और "एक विजयी नेता के रूप में लौटेंगी।" इसके साथ ही मोहम्मद यूनुस ने यह दावा किया कि "कुछ बाहरी ताकतें उन्हें वापस आने में मदद कर रही हैं"।
हिंदुओं से हिंसा की रिपोर्ट को बताया ‘फर्जी खबर’
वहीं जब मेहदी ने कहा कि "पिछले नवंबर में, बांग्लादेश में लगभग 30,000 हिंदू आपकी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा हुए थे और दावा किया कि उनके समुदाय पर हजारों हमले हुए हैं। (अमेरिकी राष्ट्रपति) डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश में हुई हिंसा को ‘बर्बर’ बताया था" तो यूनुस ने कहा, "भारत की एक खासियत इस समय फर्जी खबरें, फर्जी खबरों की बौछार है।" उन्होंने कहा, "यह फर्जी खबर है। आप इस फर्जी खबर पर भरोसा नहीं कर सकते।"यह पूछे जाने पर कि क्या वह कह रहे हैं कि खबरें बढ़ा-चढ़ाकर पेश की गई हैं, या कोई हिंदू विरोधी हिंसा नहीं है तो यूनुस ने कहा, "कभी-कभी कोई झगड़ा होता है, कोई पारिवारिक समस्या होती है, जमीन की समस्या होती है वगैरह।" उन्होंने कहा, "आप मेरे पड़ोसी हैं। आप हिंदू पड़ोसी हैं। मैं मुस्लिम पड़ोसी हूं। हमारे बीच जमीन के सीमा को लेकर समस्या है, बिल्कुल दो पड़ोसियों की तरह। तो आपने कहा कि यह हिंदू-मुस्लिम है। ऐसा नहीं है।"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button