‘कुमार सानू के मरने से पहले जानना है…’, EX पत्नी का दावा- फ्री तलाक के लिए गुंडो से दिलवाता धमकी, पिता की मौत

‘तू कौन है तेरा नाम क्या’, ‘मुझसे मोहब्बत का इजहार’, ‘ये बंधन तो’, ‘मेरी तरह तुम भी’ जैसे कई हिट गाने देने वाले केदारनाथ भट्टाचार्य उर्फ कुमार सानू 90 दशक के मशहूर सिंगर हैं। इन्होंने पांच फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी अपने नाम कर हैट्रिक मार दी थी। मगर निजी जीवन भी उतना ही विवादों से जुड़ा रहा। उनकी पहली पत्नी रीटा ने अब एक इंटरव्यू में तलाक और उस दौरान आई चुनौतियों का खुलासा किया है। बताया कि उनके पिता इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सके थे और उनका निधन हो गया था। और बेटा जान उनके पेट में था।
रीटा भट्टाचार्य ने ‘फिल्म विंडो’ से बातचीत में बताया, ‘मेरी शादी क्यों टूटी क्यों तलाक दिया, ये आज तक नहीं पता। मुझे सानू जी के मरने से पहले मुझे सुनना है कि क्यों तलाक दिया। 1992 में एनिवर्सरी की बड़ी पार्टी थी और 1993 में कोर्ट ले गया। कोर्ट में हाहा करके हंसता था। मेरा मजाक बनाता था। जब मैं जान के समय प्रेग्नेंट थी, तब इन लोगों ने मुझे कभी खाने नहीं दिया। मैं भूखी रहती थी। उल्टी हो जाती थी। वो मेरा खाना कंट्रोल करते थे। और एक बार कुछ ऐसा खिला दिया था कि मुझे लूज मोशन होने लगा था, जिसके बाद डॉक्टर को घर पर बुलाकर सलाइन दिया इन लोगों ने।’
पिता का निधन, रीटा बोलीं- लाइफ बर्बाद कर दिया इसने
पहली बीवी ने आगे कहा, ‘कुमार सानू को पीछे से वार करने की आदत है। वह सामने से बात नहीं कर पाते। हिम्मत नहीं है। वो कोर्ट जब लेकर गए। मेरे पिता ये बात बर्दाश्त नहीं कर पाए और उनका मार्च, 1994 में निधन हो गया था। पेट में मेरे जान पल रहा था। सोचिए कितना निर्दयता हुई थी मेरे साथ। ये इंसान कभी भी नहीं था। मेरा तीनों बच्चों और मेरा लाइफ इसने बर्बाद कर दिया आदमी ने। खुद भी आबाद नहीं हो पाया। मैं जानना चाहती हूं कि मैंने ऐसा क्या किया था कि जान को पेट में लेकर और जस्सी-जीको को घर में छोड़कर कोर्ट में जाना पड़ा। मैं ये जानना चाहती हूं।
फ्री में तलाक चाहते थे कुमार सानू, भाई को भेज दिया जेल
रीटा ने बताया कि उनके भाई को कुमार सानू ने जेल भिजवा दिया था, ‘मेरा बड़ा भाई, सानू को पूरी लाइफ हेल्प किया। क्योंकि उसे लिखना-पढ़ना नहीं आता था। मेरा भाई बहुत पढ़ा लिखा था। वह जहां भी जाता, मेरे भाई को लेकर जाता था। लेकिन जब सानू मुझे कोर्ट में लेकर गया तो उसने मेरे भाई को जेल में डाल दिया और कहा कि बोलो फ्री में तलाक दे। पेपर साइन करे और बस हो गया। मेरे भाई की पूरी लाइफ जेल में चली गई। पुलिस ने उसका पासपोर्ट ले लिया था। वह क्रिमिनल है।
रीटा का दावा- कुमार सानू ने दिलवाई थी गुंडो से धमकियां
रीटा ने दावा किया, ‘कुमार सानू ने मुझे दुनिया के हर बड़े गुंडे से धमकी दिलवाई। एक-दो गुंडा अभी भी है, जिनको अभी जानती हूं। फ्री में तलाक देने के लिए धमकी दिलवाता था। वो लोग बोलते थे कि भाई को जेल भिजवा देंगे। कुमार सानू और गीतोश्री ने कहा था कि वह मुझे आशिकी बंगले के बाहर बिठा देंगे और मां-बाप आकर ले जाएंगे।