इस्लाम को खत्म कर दूंगी… ट्रंप समर्थक रिपब्लिकन नेता ने जलाया कुरान, भारत को ज्ञान देने वाले मुस्लिम देश क्‍या अब करेंगे विरोध?

वॉशिंगटन: राष्ट्रपति ट्रंप के मेक अमेरिका ग्रेट अगेन अभियान की कट्टर समर्थक और पूर्व रिपब्लिकन उम्मीदवार वैलेंटीना गोमेज ने एक विवादित और भड़काऊ वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में वह मुसलमानों की पवित्र पुस्तक कुरान को जलाते दिखाई दे रही है। अपने मुस्लिम विरोधी बयानों के लिए जानी जाने वाली गोमेज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘मैं टेक्सास में इस्लाम को खत्म कर दूंगी। हे ईश्वर मेरी मदद करो।’ गोमेज का ये वीडियो दुनिया भर के मुसलमानों का गुस्सा भड़का सकता है। हालांकि, अभी तक कई घंटे बीत जाने के बाद भी किसी मुस्लिम देश से प्रतिक्रिया नहीं आई है।

इस्लाम को खत्म करने की धमकी

गोमेज ने लिखा, ‘मुसलमान ईसाई देशों पर कब्जा करने के लिए बलात्कार और हत्या कर रहे हैं। मुझे कांग्रेस तक पहुंचने में मदद करो ताकि तुम्हें कभी भी उनकी बेवकूफी भरी चट्टान के आगे झुकना न पड़े।’ वीडियो में गोमेज को कहते सुना जा सकता है कि इस्लाम को हमेशा के लिए खत्म कर देना चाहिए।

मुसलमानों को अमेरिका से जाने को कहा

उन्होंने कहा, ‘मैं टेक्सास से इस्लाम का खात्मा कर दूंगी, इसलिए ईश्वर मेरी मदद करो।’ साथ ही यह भी कहा कि ‘मुसलमान 57 मुस्लिम देशों में से किसी में भी जा सकते हैं।’ गोमेज का यह वीडियो उनके प्रचार अभियान का हिस्सा है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस में जाने के लिए लोगों से समर्थन भी मांगा है।

मुसलमान विरोधी भाषणों के लिए बदनाम

अपने अभियानों में मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलने वाली वैलेंटिना गोमेज ने इसी साल मई में टेक्सास स्टेट कैपिटल में एक मुस्लिम रैली में नफरत से भरे भाषणों से बाधा पहुंचाई थी। गोमेज सभा के दौरान मंच पर चढ़ गई थीं और आयोजकों से माइक छीनकर आक्रामक मुस्लिम विरोधी भाषण शुरू कर दिया था। गोमेज ने उस घटना का फुटेज शेयर करते हुए कहा, ‘टेक्सास में इस्लाम के लिए कोई जगह नहीं है। कांग्रेस जाने में मेरी मदद करें ताकि हम अमेरिका के इस्लामीकरण को समाप्त कर सकें। मैं केवल ईश्वर से डरती हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button