उस दिन क्रिकेट छोड़ दूंगा… RCB के खिलाड़ी का खुलासा, बताया कब खेल को अलविदा कहेंगे विराट कोहली

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली ने टी20 और टेस्ट से रिटायरमेंट ले लिया है। वह अब भारत के लिए खेलने के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में उपलब्ध हैं। विराट आखिरी बार एक्शन में आईपीएल में नजर आए थे। अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अक्तूबर में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

किंग कोहली अपने करियर के अंतिम दौर में चल रहे हैं। शायद 2027 का वनडे वर्ल्ड कप उनका आखिरी वर्ल्ड कप हो, जिसके बाद वह एकदिवसीय फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट लेलें। वहीं अब कोहली के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के टीममेट स्वास्तिक चिकारा ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कोहली कब तक खेलना पसंद करेंगे।

स्वास्तिक चिकारा ने किया बड़ा खुलासा

20 साल के उत्तर प्रदेश के विस्फोटक बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा ने विराट कोहली के साथ हुई बातचीत का बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने रेवस्पोर्ट्ज से बात करते हुए कहा,’ विराट भैया ने कहा था, "जब तक खेलूंगा, जब तक मैं पूरा फिट हूं। ये इम्पेक्ट प्लेयर की तरह नहीं खेलूंगा। मैं शेर की तरह खेलूंगा। मैं पूरे 20 ओवर फील्डिंग करूंगा और फिर बैटिंग करूंगा। जिस दिन मुझे इम्पैक्ट प्लेयर की तरह खेलना पड़ेगा, उस दिन क्रिकेट छोड़ दूंगा।"’

विराट कोहली ने पहली बार जीता आईपीएल

36 साल के विराट कोहली ने आईपीएल 2025 में अपने करियर की पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने फाइनल में पंजाब किंग्स को सिर्फ 6 रन से हराया था। कोहली ने 18 साल में पहली बार आईपीएल जीता था।

विराट कोहली का करियर

विराट कोहली ने अपने करियर में 123 टेस्ट, 302 वनडे (अब तक) और 125 टी20 मुकाबले खेले हैं। कोहली ने टेस्ट में 9230, वनडे में 14181 और टी20 में 4188 रन बनाए हैं। उनके नाम अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 82 शतक और 143 अर्धशतक हैं। विराट कोहली ने आईपीएल में 267 मैचों में 8661 रन ठोके हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button