तुम्हें गले लगा चूम लेता…’तारक मेहता’ फेम जेनिफर मिस्त्री का उत्पीड़न करते थे असित मोदी? सुनाई खौफनाक आपबीती

साल 2023 में उस वक्त बवाल मच गया था जब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की मिसेज सोढ़ी यानी जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाए थे। जेनिफर मिस्त्री ने अचानक ही शो बीच में छोड़ दिया था और शो के प्रोड्यूसर पर यौन उत्पीड़न तक का आरोप लगाया था। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में ये आरोप लगाने की वजह बताई है। साथ ही बताया कि असित मोदी उन पर किस तरह के कमेंट्स करते थे और हैरेस किया।

जेनिफर मिस्त्री ने ‘पिंकविला’ से बातचीत में बताया कि साल 2018 में जब ‘तारक मेहता…’ के ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी ने उनके साथ बदतमीजी की, गाली-गलौच की तो वह मदद मांगने प्रोड्यूसर असित मोदी के पास गई थीं।

जेनिफर से यह बोले थे असित मोदी

जेनिफर ने दावा किया था कि सोहेल रमानी ने उन्हें फोन पर गालियां दीं, पर असित मोदी से मदद मांगी तो उन्होंने वाहियात कमेंट किए। जेनिफर ने बताया, ‘मैं सोहेल के बारे में बात करने असित जी के पास गई, और उन्होंने मुझसे कहा कि तुम सेक्सी लग रही हो।’

असित मोदी ने कहा- तुम मेरे कमरे में आकर व्हिस्की क्यों नहीं पीतीं?

जेनिफर ने साल 2019 का एक डरावना वाकया सुनाया, जब वह ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ के शूट के लिए सिंगापुर गई थीं। जेनिफर के मुताबिक, 8 मार्च 2019 को असित मोदी उनके पास आए और बोले, ‘तुम्हारी रूममेट रोज बाहर जाती है। तुम मेरे कमरे में आकर व्हिस्की क्यों नहीं पीतीं? अकेले बोर नहीं होगी?’

‘अगर तुम यहां होतीं तो गले लगा लेता, एक चांस लेता’

जेनिफर मिस्त्री ने ऐसा ही एक और वाकया 2022 का सुनाया, जब उन्होंने स्विट्जरलैंड की ट्रिप के लिए वीजा लेटर मांगा था। असित मोदी से फोन पर बात करते हुए जेनिफर मिस्त्री रो पड़ीं। जेनिफर ने दावा किया कि तब असित ने उनसे फोन पर कहा, ‘तुम रो क्यों रही हो? अगर तुम यहां होतीं तो गले लगा लेता। मैं एक चांस लेता। तुम्हें मेरी परवाह नहीं है।’

जेनिफर से बोले असित मोदी- मन करता है कि तुम्हें पकड़कर किस कर लूं

बात यहीं खत्म नहीं हुई। जेनिफर मिस्त्री ने सिंगापुर’ का ही एक और वाकया सुनाया, जब वह कॉफी शॉप पर थीं। असित मोदी वहां आए और जेनिफर से बोले, ‘तुम्हारे होंठ बहुत सेक्सी हैं। मन करता है कि तुम्हें पकड़कर किस कर लूं।’ जेनिफर ने बताया कि असित मोदी की बात सुन वह एकदम सुन्न पड़ गई थीं और डर गईं।

असित मोदी पाए गए थे यौन उत्पीड़न के दोषी, जेनिफर मिस्त्री की हुई थी जीत

बाद में जेनिफर मिस्त्री ने असित मोदी के खिलाफ केस दायर किया था, इसमें जेनिफर की जीत हुई। कोर्ट ने असित मोदी को न सिर्फ जेनिफर मिस्त्री का बकाया चुकाने, बल्कि 5 लाख रुपये का जुर्माना भरने का भी आदेश दिया था। जेनिफर को जब पुलिस में शिकायत करने के बाद मदद नहीं मिली थी, तो उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से मदद मांगी थी। तब सरकार की तरफ से एक लोकल कम्प्लेंट कमिटी बनाई गई थी, जिसके कारण फरवरी 2024 में ही फैसला आ गया था। असित मोदी को तब वर्क प्लेस पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न का दोषी पाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button