‘अगर ये शराब की बोतल लेकर ग्लास में डालकर पीते हुए करेंगे तो…’, प्रेमानंदजी महाराज से एल्विश ने किया ये वादा

एल्विश यादव भी अब प्रेमानंदजी महाराज के दर्शन करने, उनसे मिलने के लिए वृंदावन पहुंचे। इस मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है जिसमें एल्विश हाथों में कुछ सामान लिए खड़े नजर आ रहे हैं। प्रेमानंदजी महाराज से एल्विश का परिचय कराया जाता है तो इसपर उन्होंने उन्हें नामजप की सलाह दी।

प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं, ‘सबकी कृपा से… अब स्वास्थ्य तो क्या ठीक होगा, दोनों किडनी फेल हैं। पर हां, भगवान ऐसा किए हुए हैं कि अभी आपसे मिल सकते हैं। अभी आपसे बात कर सकते हैं। बस इतनी कृपा तो है, दोनों किडनी फेल हैं, अब तो भगवान के घर जाना है। आज नहीं तो कल जाना है। भगवान चलावे तो मरे को भी जिंदा कर दें। हमारी आशा तो नहीं रह गई क्योंकि दोनों किडनी तो बिल्कुल…।’

बोले- प्रेमानंद चला जाएगा लेकिन राधा नाम नहीं जाएगा

वो आगे कहते हैं, ‘राधा नाम सबका मंगल करेगा, राधा नाम सबको जीवन दान देगा। राधा नाम सबकी कामनाएं पूर्ण करेगा। प्रेमानंद चला जाएगा लेकिन राधा नाम नहीं जाएगा। प्रेमानंद के द्वारा गाया गया राधा नाम की छाप जन-जन में रहेगी। राधा नाम का प्रभाव रहेगा।

‘राधा राधा राधा…दस हजार नाम जप तो किया करो’

प्रेमानंद महाराज ने एल्विश से पूछा, ‘आप नाम जप करते हो? थोड़ा तो यार किया करो। क्योंकि पूर्व पावर की वजह से आप उन्नति को प्राप्त हो रहे हैं। लेकिन वर्तमान में पावर कहां? वर्तमान में नाम का पावर, क्या जाता है, अंगूठी की तरह पहन लो। राधा राधा राधा…दस हजार नाम जप तो किया करो, करोगे?

एल्विश ने जवाब में कहा- दस हजार

इसपर एल्विश ने कहा- जी, महाराज ने फिर पूछा- कितने? एल्विश ने जवाब में कहा- दस हजार। प्रेमानंद जी महाराज ने कहा, ‘ 24 घंटे में कभी भी आपको जब टाइम मिले तो बस राधा राधा राधा, अंदर ही अंदर जप करते रहो। ठीक है? कई ऐसे हमारे भारत के नौजवान हैं जिनका लाखों करोड़ों लोग अनुसर करते हैं।’

‘अगर ये शराब की बोतल लेकर ग्लास में डालकर पीते हुए करेंगे’

उन्होंने कहा, ‘अब अगर ये शराब की बोतल लेकर ग्लास में डालकर पीते हुए करेंगे तो लाखों पीने के लिए तैयार हो जाएंगे। अगर ये राधा बोलेंगे तो लाखों राधा बोलेंगे। आप राधा बोल रहे हैं तो हमें तो बोलना ही चाहिए। इसीलिए भगवान से हम प्रार्थना करते हैं कि हमारे जो नवयुवक हैं, व्यसन से, गंदी आदतों से मुक्त हों। व्यसन करने वाले, गंदी आदत करने वाले, इसी जन्म में भले तुम सुख भोग लो लेकिन अंतिम परिणाम तुम्हारा ठीक नहीं रहेगा। हम अंतिम परिणाम के लिए बोलेंगे, सिग्नल सही होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button