दिवाली वाले दिन ट्रेन की टिकट बुक कराने जा रहे हैं तो ध्यान दें… दिल्ली में कई जगह बंद रहेंगे रिजर्वेशन सेंटर, यहां चेक करें लिस्ट

नई दिल्ली: दिवाली के अवसर पर 20 अक्टूबर (सोमवार) को दिल्ली क्षेत्र में पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) की सेवाएं आंशिक रूप से कार्य करेंगी। रेलवे प्रशासन ने इस संबंध में विशेष व्यवस्था की घोषणा की है। सूचना के अनुसार, आईआरसीए भवन, दिल्ली जंक्शन और हजरत निजामुद्दीन आरक्षण कार्यालयों में सायंकालीन पारी में सेवाएं केवल शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेंगी।

शाम को ये रिजर्वेशन सेंटर रहेंगे बंद

शाम को दिल्ली में कई रिजर्वेशन सेंटर बंद रहेंगे। सायंकालीन पारी (दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक) में सरोजनी नगर, कीर्ति नगर, शकूरबस्ती, दिल्ली शाहदरा, गाजियाबाद, कड़कड़डूमा, ओखला, नोएडा, तुगलकाबाद, सब्जी मंडी, आदर्श नगर, लाजपत नगर, रोहिणी, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) और अंतर्राष्ट्रीय टूरिस्ट ब्यूरो (ITB)/IRCA रिजर्वेशन सेंटर बंद रहेंगे। हालांकि प्रातःकालीन पारी (सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक) में ये सभी केंद्र सामान्य रूप से कार्यरत रहेंगे।

ये सेंटर पूरे दिन बंद रहेंगे

दिवाली वाले दिन जहां कुछ रिजर्वेशन सेंटर आंशिक रूप से काम करेंगे तो वहीं कुछ सेंटर पूरी तरह बंद रहेंगे। यानी इन सेंटर्स पर पूरे दिन कोई भी रिजर्वेशन नहीं होगा। दिवाली वाले दिन जो सेंटर पूरे दिन बंद रहेंगे उनमें संसद भवन, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, रेलवे बोर्ड, सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट स्थित आरक्षण केंद्र शामिल हैं। अगर आप दिवाली वाले दिन इस सेंटर पर जाकर ट्रेन का रिजर्वेशन कराने जाने का प्लान बना रहे हैं तो प्लान बदल दें। किसी और सेंटर पर जाकर रिजर्वेशन करवा लें।

दिवाली-छठ को लेकर रेलवे की तैयारी

दिवाली और छठ पूजा को लेकर रेलवे ने कमर कस ली है। त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। 15 से 27 अक्टूबर तक एनसीआर के रेलवे स्टेशनों से विशेष ट्रेनों के 349 फेरे लगेंगे। साथ ही अगर स्टेशन पर भीड़ बढ़ती है तो ऐसी स्थिति में रेलवे अनारक्षित विशेष ट्रेनें चलाने की तैयारी में है। पिछले वर्ष विशेष ट्रेनों के 3836 फेरे लगे थे। इस बार 30 नवंबर तक 4718 फेरे लगेंगे। आने वाले दिनों में यह संख्या बढ़ सकती है।

एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट

दिवाली और छठ पूजा के मौके पर एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पटना के लिए 166 अतिरिक्त उड़ानें शुरू की हैं। ये उड़ानें दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से पटना के लिए होंगी। एयर इंडिया 114 अतिरिक्त उड़ानें चलाएगी, जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस 52 अतिरिक्त उड़ानें जोड़ेगी। ये सभी उड़ानें 15 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक चलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button