‘फंस गया हूं’, अमिताभ बच्चन को बिना काम के हो रही घुटन, बोले- थके पैर बाहर निकाल रहा, फैंस हुए बेचैन

अमिताभ बच्चन को ‘केबीसी’ के सेट की बहुत याद आ रही है। फेमस गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17’ का ग्रैंड फिनाले शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित हुआ। होस्ट ने भावुक होकर सीजन को विदाई दी और दर्शकों को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया। अब, अपने रोज के ब्लॉग Tumblr पर, 83 वर्षीय एक्टर ने बताया है कि सीजन के खत्म होने के बाद उन्हें ‘अटका हुआ’ सा महसूस हो रहा है और वे काम पर फिर से लौटने की कोशिश कर रहे हैं।

अपने नए पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘सीजन खत्म होने में अभी कुछ ही दिन बचे हैं और दिन इतने लंबे लग रहे हैं कि काम के वैल्यू का पालन करने का मन ही नहीं कर रहा… काम न करना एक गीले, बड़े बंजर इलाके में सुस्त सैर करने जैसा है। इसमें फंस गया हूं… थके हुए पैरों को बाहर निकालने और आगे बढ़ने की पूरी कोशिश करूंगा।’

अमिताभ बच्चन ने फैंस को शुक्रिया कहा

इस बीच, अमिताभ ने अंतिम एपिसोड की शुरुआत में फैंस को बहुत सारा प्यार दिया। उन्होंने कहा, ‘जब भी मैंने पूरे दिल से कहा कि मैं आ रहा हूं, आपने मेरा खुले दिल से स्वागत किया। जब मैं हंसा, तो आप भी मेरे साथ हंसे, और जब मेरी आंखों में आंसू भर आए, तो आपकी आंखों में भी आंसू आ गए। आप इस सफर में शुरू से अंत तक मेरे साथी रहे हैं। मैं बस इतना ही कह सकता हूं: अगर आप यहां हैं, तो यह खेल चलता है। और अगर यह खेल चलता है, तो मैं चलता हूं। बहुत-बहुत धन्यवाद।’ अमिताभ के इस भाषण पर दर्शकों ने तालियां बजाईं।

‘केबीसी’ में आए ये गेस्ट

केबीसी‘ के हालिया सीजन में मनोज बाजपेयी, जयदीप अहलावत, फरहान अख्तर, जावेद अख्तर, कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, अमिताभ बच्चन के नाती-नातिन अगस्त्य नंदा और नव्या नंदा भी आए थे।

अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’

वर्कफ्रंट पर, अमिताभ बच्चन आखिरी बार ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आए थे। नाग अश्विन की निर्देशित इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन भी थे। इस साइंस फिक्शन ड्रामा में बिग बी ने अश्वत्थामा का किरदार निभाकर दिल जीत लिया और फिल्म जबरदस्त सफल रही, जिसने दुनिया भर में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button