अमेरिका में विदेशी ट्रक चालकों के वीजा जारी करने पर तत्काल रोक, भारतीय ड्राइवर की लापरवाही से हुआ था बड़ा हादसा

वॉशिंगटन: अमेरिका ने कमर्शियल ट्रंक ड्राइवर के लिए सभी प्रकार के वर्कर वीजा जारी करने पर तत्काल रोक लगा दी है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने एक्स पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। रुबियो ने लिखा, ‘हम तत्काल प्रभाव से कमर्शियल ट्रक ड्राइवरों के लिए सभी प्रकार के श्रमिक वीजा जारी करने पर रोक लगा रहे हैं।’ यह फैसला एक घातक सड़क हादसे के बाद लिया गया है, जिसने राष्ट्रपति ट्रंप के धुर समर्थकों में गुस्से की लहर पैदा कर दी है।

रुबियो ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘अमेरिकी सड़कों पर बड़े ट्रैक्टर-ट्रेलर ट्रक चलाने वाले विदेशी चालकों की बढ़ती संख्या अमेरिकी जीवन को खतरे में डाल रही है और अमेरिकी ट्रक चालकों की आजीविका को कम कर रही है। रुबियो की कार्रवाई एक ट्रक चालक के फ्लोरिडा में हाईवे पर अवैध रूप से यू-टर्न लेने और इसके चलते घातक हादसे में तीन लोगों की मौत के बाद हुई है।’

भारतीय मूल के ड्राइवर पर आरोप

संघीय अधिकारियों के अनुसार, भारत के रहने वाले ट्रक चालक हरजिंदर सिंह कथित तौर पर मेक्सिको से अवैध रूप से अमेरिका में दाखिल हुए थे और दुर्घटना के बाद अंग्रेजी बोलने में असफल पाए गए थे। सिंह पर अवैध रूप से यू-टर्न लेने के प्रयास का आरोप है, जिससे एक मिनीवैन में तीन तीन लोगों की ट्रक से टक्कर हो गई और उनकी मौत हो गई। हरजिंदर पर वाहन दुर्घटना में हत्या के तीन आरोप लगाए गए हैं।

ट्रंप प्रशासन ने बदला था नियम

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने विदेशी ट्रक चालकों से संबंधित नियमों को कड़ा करने के लिए कई कदम उठाए हैं। अप्रैल में ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें अधिकारियों को अमेरिका में कमर्शियल ट्रक चालकों के अंग्रेजी मानकों को पूरा करने की एक लंबे समय से चली आ रही आवश्यकता को लागू करने का निर्देश दिया गया था। इस आदेश ने 2016 के एक निर्देश को उलट दिया था, जिसने निरीक्षकों को किसी चालक को सेवा से हटाने के एकमात्र कारण के रूप में अंग्रेजी न बोल पाने को अनदेखा करने की अनुमति दी थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button