ग्राम नकटी खपरी में राजस्व अमले के साथ गाली-गलौज और मारने की धमकी

रायपुर। तहसील तिल्दा-नेवरा के ग्राम नकटी खपरी में सीमांकन कार्य के दौरान शासकीय अमले के साथ विवाद की घटना सामने आई है। राजस्व निरीक्षक पुष्पराज वर्मा ने इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को लिखित शिकायत सौंपी है।
शिकायत के अनुसार, तहसीलदार के आदेश पर खसरा नंबर 431/7 की सीमांकन कार्रवाई के लिए राजस्व टीम ग्राम नकटी खपरी पहुंची थी। टीम में हल्का पटवारी योगेंद्र परगनिया, राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश सिन्हा और पटवारी जीवन वर्मा शामिल थे।
सीमांकन कार्य पूरा होने के बाद ग्राम निवासी संजय बंजारे ने टीम के सदस्यों के साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि उसने हाथ भी उठाया। इस दौरान सुरेश बंजारे और धर्मेंद्र ठाकुर ने बीच-बचाव किया और स्थिति को संभाला।





