भारत ने किया विंडीज का क्लीन स्वीप, गौतम गंभीर को बर्थडे गिफ्ट, टीम इंडिया ने पहले घंटे में ही जीता दिल्ली टेस्ट

नई दिल्ली: शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड जैसे मुश्किल दौरे को 2-2 से ड्रॉ करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने अब दिल्ली टेस्ट के पांचवें दिन वेस्टइंडीज की टीम को 7 विकेट से हराकर मैच को जीत लिया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने इस सीरीज को भी 2-0 से आसानी से अपने नाम किया। मैच के आखिरी दिन भारतीय टीम को सिर्फ 58 रन की जरूरत थी और टीम के 9 विकेट बाकी थे। भारतीय टीम को आखिरी दिन साई सुदर्शन और शुभमन गिल के रूप में दो छटके लगे। लेकिन केएल राहुल एक छोर पकड़कर खेलते रहे और टीम को एक और आसान जीत उन्होंने दिला दी। यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि आज टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का जन्मदिन है और भारतीय टीम कोच को उनके इस खास दिन पर जीत से बड़ा गिफ्ट शायद कुछ नहीं दे सकती थी।
आखिरी दिन चाहिए थे सिर्फ 58 रन
121 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने चौथे दिन की समाप्ति तक 1 विकेट खोकर 63 रन बना लिए थे। भारत को चौथे दिन के आखिरी सेशन में यशस्वी जायसवाल (8) के रूप में एक बड़ा झटका लगा। हालांकि इसके बाद टीम इंडिया बिना किसी नुकसान के चौथा दिन खत्म होने तक 63 रन पर एक विकेट के साथ खत्म किया था। इसके बाद अगले दिन पहले ही सेशन में केएल राहुल की नाबाद 58 रन की पारी के दम पर टीम इंडिया इस टारगेट को चेज कर गई। पांचवें दिन भारतीय टीम को साई सुदर्शन (39) और शुभमन गिल (13) के विकेट जरूर गंवाने पड़े, लेकिन ये वेस्टइंडीज को मैच में वापस लाने के लिए काफी नहीं थे।