‘भारत संप्रभु देश, रूस का एक भरोसेमंद पार्टनर’: हिंदुस्‍तान की तारीफ कर रहे पुतिन

मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत की जमकर तारीफ की है। उन्होंने भारत को एक संप्रभु देश और भरोसेमंद पार्टनर बाता है। पुतिन ने यह बात रविवार को सेंट पीटर्सबर्ग में सुप्रीम यूरेशियन इकनॉमिक काउंसिल के उद्घाटन के मौके पर कही। इस बैठक का मकसद यूरेशियन इकनॉमिक यूनियन (EAEU) के अंदर सहयोग को और गहना करना है। इस दौरान पुतिन ने कहा कि EAEU ने खुद को उभरती हुई मल्टीपोलर दुनिया के एक आत्मनिर्भर केंद्र के रूप में मजबूती से स्थापित कर लिया है। यूरेशियन यूनियन की स्थापना साल 2015 में रूस, बेलारूस और कजाकिस्तान ने की थी, जिसमें आगे चलकर आर्मेनिया और किर्गिस्तान भी शामिल हुए।

भारत को बताया भरोसेमंद पार्टनर

इस बैठक में पुतिन ने भारत का जिक्र किया और कहा ‘हम भारत के साथ एक और वरीयता वाले व्यापार समझौते पर काम कर रहे हैं। एक ऐसा देश जो संप्रभु है, भरोसेमंद साझेदार है और जिसकी 1.4 अरब लोगों की आबादी और 4 अरब अमेरिकी डॉलर की जीडीपी है।’ बैठक को संबोधित करते हुए पुतिन ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सुप्रीम यूरेशियन (इकनॉमिक) काउंसिल की आज की बैठक प्रोडक्टिव होगी और हमें आपसी हित के सभी मुद्दों पर प्रगति करने में मदद मिलेगी।

मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत की जमकर तारीफ की है। उन्होंने भारत को एक संप्रभु देश और भरोसेमंद पार्टनर बाता है। पुतिन ने यह बात रविवार को सेंट पीटर्सबर्ग में सुप्रीम यूरेशियन इकनॉमिक काउंसिल के उद्घाटन के मौके पर कही। इस बैठक का मकसद यूरेशियन इकनॉमिक यूनियन (EAEU) के अंदर सहयोग को और गहना करना है। इस दौरान पुतिन ने कहा कि EAEU ने खुद को उभरती हुई मल्टीपोलर दुनिया के एक आत्मनिर्भर केंद्र के रूप में मजबूती से स्थापित कर लिया है। यूरेशियन यूनियन की स्थापना साल 2015 में रूस, बेलारूस और कजाकिस्तान ने की थी, जिसमें आगे चलकर आर्मेनिया और किर्गिस्तान भी शामिल हुए।

भारत को बताया भरोसेमंद पार्टनर

इस बैठक में पुतिन ने भारत का जिक्र किया और कहा ‘हम भारत के साथ एक और वरीयता वाले व्यापार समझौते पर काम कर रहे हैं। एक ऐसा देश जो संप्रभु है, भरोसेमंद साझेदार है और जिसकी 1.4 अरब लोगों की आबादी और 4 अरब अमेरिकी डॉलर की जीडीपी है।’ बैठक को संबोधित करते हुए पुतिन ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सुप्रीम यूरेशियन (इकनॉमिक) काउंसिल की आज की बैठक प्रोडक्टिव होगी और हमें आपसी हित के सभी मुद्दों पर प्रगति करने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button