भारत vs इंग्लैंड दूसरा टेस्ट: जो रूट के निशाने पर राहुल द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड, क्या रोक पाएगा भारत?

नई दिल्ली: भारत-इंग्लैंड के बीच दो जुलाई से दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत होने जा रही है। यह मुकाबला एजबेस्टन में खेला जाना है, जिसमें जो रूट के पास राहुल द्रविड़ और जैक कैलिस से आगे निकलने का मौका होगा। जो रूट ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में नाबाद अर्धशतक जड़ा था। इस मुकाबले के दौरान उन्होंने कुल 81 रन बनाए। अब अगर जो रूट दूसरे टेस्ट में कुल 202 रन बना लेते हैं, तो टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में राहुल द्रविड़ और जैक कैलिस से आगे निकल जाएंगे।
राहुल द्रविड़ ने साल 1996 से 2012 के बीच 164 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 286 पारियों में 52.31 की औसत के साथ 13,288 रन बनाए। राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की फेहरिस्त में चौथे पायदान पर हैं। वहीं, तीसरे पायदान पर मौजूद जैक कैलिस साल 1995 से 2013 के बीच 166 टेस्ट की 280 पारियों में 55.37 की औसत के साथ 13,289 रन जड़ चुके हैं। रूट लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं, जिन्होंने साल 2012 से अब तक कुल 154 टेस्ट मुकाबले खेले हैं।