भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के कार कलेक्शन में आई नई मर्सिडीज, कीमत और फीचर कर देंगे हैरान

नई दिल्ली: एकतरफ, ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के खब्बू तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मैच में उतारने के बजाय बेंच पर बैठाए रखने को लेकर बहस चल रही है। दूसरी तरफ, यह क्रिकेटर इस बहस से इतर अपनी जिंदगी में मस्त है। ऑस्ट्रेलिया से लौटते ही अर्शदीप सिंह ने अपनी कारों के काफिले में एक और SUV शामिल कर ली है। भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अर्शदीप ने मर्सिडिज G वैगन का लग्जरी एडिशन खरीदा है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अर्शदीप और उनकी फैमिली नई कार के आगे अलग-अलग पोज बनाते हुए दिख रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गए हैं। इसके बाद से फैंस इस कार की कीमत और फीचर्स को सर्च करते दिखाई दे रहे हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि अर्शदीप सिंह ने यह कार कितने करोड़ रुपये खर्च करके खरीदी है और इसकी खासियत क्या है।

काले रंग की खूबसूरत एसयूवी है मर्सिडिज G वैगन

अर्शदीप सिंह ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर नई कार की फोटो शेयर की हैं। इनमें वे और उनकी फैमिली नई मर्सिडिज एएमजी जी 63 वैगन के आगे खड़ी दिख रही है। इस लग्जरी कार के बोनट पर फूल सजे हुए हैं, जिससे पता लग रहा है कि Pujab Kings के स्टार बॉलर अर्शदीप सिंह ने इसे सोमवार को ही खरीदा है। काले रंग के एक्सटीरियर वाली कार का इंटीरियर लाल रंग का है। इस रेड एंड ब्लैक कॉम्बिनेशन ने इस कार की खूबसूरती बेहद बढ़ा दी है।

इतने करोड़ रुपये की है इस कार की कीमत

मर्सिडिज जी वैगन (Mercedes-AMG G 63) को ऑटो मीडिया रिपोर्ट में कलेक्टर्स आइटम की कैटगरी में रखा जाता है, जिसकी कीमत भारत में करीब 3 करोड़ रुपये से शुरू होती है। यह कार ऑनरोड यानी रजिस्ट्रेशन-इंश्योरेंस के बाद सड़क पर चलते समय करीब 4 करोड़ रुपये की बैठती है। इस 5 सीटर कार को भारत के खूबसूरत एक्सप्रेसवे से लेकर देहातों की उबड़-खाबड़ रोड तक के लिए बेहद आरामदेह माना जाता है।

कैसा है Mercedes-AMG G 63 का एक्सटीरियर

इस एसयूवी कार का एक्सटीरियर बॉक्सी स्टाइल का होता है, जो सड़क पर इसे विशालकाय उपस्थिति देता है। यह सर्कुलर शेप वाली LED हेडलैंप्क के साथ ही DRLs के साथ आती है। इतना ही नहीं AMG वेरिएंट में हेडलैंप वॉशर और वर्टिकल स्लॉट ग्रिल भी आता है। यह गाड़ी 21 इंच के अलॉय व्हील्स पर चलती है, जिन्हें 22 इंच अलॉय में बदलने का ऑप्शन भी मौजूद है। अर्शदीप सिंह ने इसका पेट्रोल वेरिएंट खरीदा है, जिसमें कार के पीछे डबल एक्जॉस्ट पाइप दोनों किनारों पर निकाले गए हैं। इस कार का पीछे के हिस्से पर टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील लगा हुआ है, जबकि पीछे स्लीक डिजाइन वाली LED टेललैंप्स और इंडीकेटर्स इसकी खूबसूरती बढ़ाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button