भारत का एशियन कप में खेलने का सपना टूटा, नीचे रैंक वाली सिंगापुर ने हराकर बाहर कर दिया

मडगांव: भारतीय फुटबॉल टीम के एएफसी एशियन कप 2027 में खेलने का सपना टूट गया है। मंगलवार को गोवा में खेले गए एक अहम क्वालीफायर मैच में भारत को सिंगापुर से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। मैच की शुरुआत भारत के लिए अच्छी रही। 14वें मिनट में लालियानजुआला छांगटे ने शानदार लॉन्ग-रेंज शॉट से गोल करके भारत को बढ़त दिला दी। शुरुआती दौर में भारत का खेल मजबूत लग रहा था। वे अच्छी तरह से प्रेस कर रहे थे और गेंद पर कब्जा बनाए रखा था। सुभाशीष बोस और छेत्री मिलकर गोल करने के मौके भी बनाए।
पहले हाफ का खेल खत्म होने से ठीक पहले सिंगापुर ने बराबरी हासिल कर ली। 42वें मिनट में सिंगापुर के कोरिया में जन्में आक्रामक मिडफील्डर सोंग उई-यंग ने भारत की डिफेंस में एक छोटी सी चूक का फायदा उठाते हुए लो शॉट से गोल कर दिया। दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हाफटाइम में गईं। इसके बाद सोंग के दूसरे गोल ने सिंगापुर को जीत दिला दी। 58वें मिनट में दूसरा गोल हुआ। फीफा रैंकिंग में भारत 134वें तो सिंगापुर 158वें नंबर पर है।