भारत के प्रॉक्सी… बलूचिस्तान को लेकर तिलमिलाए पाकिस्तानी आर्मी चीफ, मुल्ला मुनीर ने हिंदुस्तान के खिलाफ उगला जहर

इस्लामाबाद: पाकिस्तान का सैन्य नेतृत्व जब भी अंदरूनी या बाहरी मोर्चे पर नाकाम होता है वह जनता के गुस्से से ध्यान भटकाने के लिए भारत के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर देता है। अब पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। उन्होंने भारत पर पाकिस्तान के अंदर चरमपंथी तत्वों को समर्थन देने का बेबुनियाद और हास्यास्पद आरोप लगाया है। मुनीर ने रावलपिंडी स्थित पाकिस्तान के सेना मुख्यालय में स्थित एक कार्यक्रम में ये बात कही है। उनका बयान ऐसे समय में आया है जब अफगान तालिबान के हाथों बुरी तरह पिटने के बाद पाकिस्तानी सैन्य नेतृत्व आम लोगों के निशाने पर है।

भारत पर लगाया प्रॉक्सी खड़ा करने का आरोप

जनरल हेडक्वार्टर में बलूचिस्तान पर 17वीं राष्ट्रीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए जनरल मुनीर ने कहा कि बलूचिस्तान में आतंकवादी तत्वों का सफाया करने और स्थायी शांति एवं स्थिरता बहाल करने के लिए व्यापक उपाय किए जा रहे हैं। मुल्ला मुनीर के नाम से मशहूर पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने इस दौरान आरोप लगाया कि भारत द्वारा प्रायोजित छद्म संगठन हिंसा को बढ़ावा देने के लिए जनविरोदी और विकास विरोधी बयानबाजी में लगे हुए हैं।

बलूचिस्तान को बताया पाकिस्तान का गौरव

मुनीर ने कहा, ‘बलूचिस्तान पाकिस्तान का गौरव है, जहां बेहद जिंदादिल, मजबूत और देशभक्त लोग रहते हैं, जो इसकी असली संपत्ति है।’ आईएसपीआर की तरफ से जारी बयान में आगे कहा गया है कि सेना प्रमुख ने संघीय और प्रांतीय सरकारों की विकास योजनाओं के बारे में भी बताया। फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने कहा कि भारत से प्रायोजित फितना अल हिंदुस्तान और फितना अल खवारिज हिंसा फैलाने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से जन-विरोधी और विकास-विरोधी एजेंडों का प्रचार करते हैं।

पाकिस्तान की सेना BLA, BLF जैसे बलूच विद्रोही संगठनों को फितना अल हिंदुस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में सक्रिय टीटीपी को फितना अल खवारिज के नाम से संबोधित करती है। मुनीर ने कहा, ‘इन आतंकवादियों का पीछा करने और प्रांत को इस खतरे से मुक्त करने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।’ इस दौरान आतंकवाद को प्रायोजित करने के मास्टर पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने क्षेत्रीय शांति और स्थिरता की भी बात की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्षेत्रीय शांति और स्थिरता चाहता है, लेकिन अपनी क्षेत्रीय अखंडता के किसी भी उल्लंघन का अपने नागरिकों के जीवन कल्याण की रक्षा के लिए दृढ़ और निर्णायक प्रतिक्रिया दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button