निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया BCCL IPO को, पहले ही दिन 8 गुने से ज्यादा भरा

मुंबई: सरकारी कंपनी भारत कोकिंग कोल (Bharat Coking Coal) के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) पर बिडिंग के पहले दिन निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली है। शुक्रवार को सुबह 10 बजे जब यह IPO खुला, तो बस आधे घंटे के अंदर ही इसके सारे शेयर बिक गए। पहले दिन शाम 5 बजे तक, बीसीसीएल के IPO को 8.08 गुना ज़्यादा सब्सक्रिप्शन मिल चुका था।
रेस में छोटे-बड़े सभी निवेशक
बीसीसीएल आईपीओ के बिडिंग के पहले दिन ही कमाल हो गया। कंपनी ने जितने शेयर बेचने के लिए रखे गए थे (34.69 करोड़ शेयर), उससे कहीं ज़्यादा, करीब 280 करोड़ शेयरों के लिए बोली लग चुकी थी। बोली लगाने वालों में रिटेल निवेशकों (आम छोटे निवेशक) और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) यानी ज़्यादा पैसे वाले निवेशकों की तरफ से ज़बरदस्त खरीदारी हुई है।
बीसीसीएल आईपीओ का क्या है जीएमपी
निवेशकों के इस उत्साह को देखकर ऐसा लग रहा है कि शेयर बाज़ार में लिस्टिंग के दिन यानी जब यह शेयर पहली बार बाज़ार में आएंगे, तब इसकी शानदार लिस्टिंग हो सकती है। ग्रे मार्केट (grey market) में शनिवार की सुबह भारत कोकिंग कोल का शेयर IPO प्राइस से 43.48% ज़्यादा प्रीमियम पर चल रहा है। इसका मतलब है कि निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि लिस्टिंग के दिन शेयर की कीमत काफी बढ़ेगी।
सब्सक्रिप्शन की स्थिति
इस आईपीओ के बिडिंग के पहले दिन के अंत तक कुल मिलाकर 8.18 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जो निवेशकों की ज़बरदस्त दिलचस्पी को दिखाता है। इसमें रिटेल इन्वेस्टर्स (RIIs) यानी छोटे निवेशकों ने भी खूब दिलचस्पी दिखाई। उनके लिए रखे गए 13.85 करोड़ शेयरों के मुकाबले 9.26 गुना ज़्यादा सब्सक्रिप्शन मिला। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए रखे गए 5.93 करोड़ शेयरों के मुकाबले 16.39 गुना ज़्यादा सब्सक्रिप्शन मिला। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रखे गए 7.91 करोड़ शेयरों का सिर्फ 30% हिस्सा ही सब्सक्राइब हुआ। यह शुरुआती बोली में आम बात है, क्योंकि ये बड़े निवेशक आमतौर पर IPO के आखिरी दिनों में बोली लगाते हैं।
कब तक बोली लगा सकते हैं?
यह IPO 13 जनवरी को बंद होगा। इस IPO का कुल आकार लगभग 1,071 करोड़ रुपये है और यह पूरी तरह से कोल इंडिया (Coal India) द्वारा ऑफर फॉर सेल (offer for sale) है। यानी, कोल इंडिया अपने कुछ शेयर बेच रही है। शेयर की कीमत 21 रुपये से 23 रुपये प्रति शेयर के बीच तय की गई है। शेयर का फेस वैल्यू (face value) 10 रुपये है। आपको इसमें कम से कम 600 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। इन शेयरों को NSE और BSE दोनों स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट किया जाएगा।





