IPS अंकिता शर्मा ने रात 11 बजे थाने में दी दबिश

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा रात 11:00 बजे थाना सोमनी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निम्न प्रमुख बिंदुओं की गहन समीक्षा की गई।
थाने के स्टाफ के कार्यकलाप एवं कार्यप्रणाली, थाने की स्वच्छता एवं रखरखाव की स्थिति, स्टाफ का अनुशासन एवं समयबद्धता, रात्रि गश्त (Patrolling) टीम की वास्तविक स्थिति — टीम ड्यूटी पर बाहर है अथवा नहीं।
इसके अतिरिक्त बैरक एवं पुलिस स्टाफ के आवासीय सुविधाओं का भी निरीक्षण किया गया।
ड्यूटी के दौरान किसी भी कर्मचारी द्वारा शराब सेवन किए जाने की भी जाँच पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई, जिसमें सभी कर्मचारी अनुशासन की स्थिति में पाए गए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा रात्रि में सप्राइज चेक कर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों से चर्चा की गई तथा भविष्य में भी बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए गए।





