गाजा की सुरंगों में फंसे हमास लड़ाकों के लिए काल बनी इजरायली सेना, 40 को मारा, अभी कई अंदर मौजूद

तेल अवीव: इजरायली रक्षा बलों (IDF) दक्षिणी गाजा में राफा के नीचे सुरंगों में फंसे हमास के आतंकवादियों के लिए मौत बनकर टूट पड़ी है। IDF ने गुरुवार को कहा कि उसने सुरंगों में फंसे करीब 40 हमास लड़ाकों को मार गिराया है। यह इलाका इजरायली नियंत्रण में है। इजरायली और अमेरिकी अधिकारियों के आकलन के अनुसार, लगभग 200 आतंकवादी महीनों से राफा इलाके में बनी अंडरग्राउंड सुरंगों में फंसे हुए हो सकते हैं। हालांकि, इनमें से कुछ तब से बाहर आ गए हैं और इजरायली सेना के साथ झड़पों में मारे गए हैं या उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है।

वॉशिंगटन और दूसरे मध्यस्थ हमास लड़ाकों के लिए एक डील पर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, ताकि उन्हें सुरक्षित बाहर निकलकर दूसरे हिस्से में जाने के बदले में अपने हथियार डाल दें। हालांकि, वह बातचीत विफल हो गई। इसमें मिस्र भी मध्यस्थता कर रहा था। अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने कहा था कि यह डील गाजा में हमास को निरस्त्र करने की एक बड़ी प्रक्रिया के लिए परीक्षण होगी।

हमास के स्थानीय कमांडरों की भी मौत

इजरायली सेना ने गुरुवार को बताया कि मारे गए आतंकवादियों में कम से कम तीन स्थानीय कमांडर शामिल हैं। इसके साथ ही हमास के देश से निकाले गए नेताओं में से एक गाजी हमाद का बेटा भी शामिल है। हमास के कुछ सूत्रों ने कम से कम एक कमांडर मोहम्मद अल-बवाब की मौत की पुष्टि की है। हालांकि, समूह ने आधिकारिक तौर पर रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की है। गाजा में हमास के एक प्रवक्ता ने 40 लड़ाकों के मारे जाने के इजरायल के दावे पर टिप्पणी से इनकार कर दिया है।

इजरायली सेना सुरंगों में भर रही सीमेंट और बारूद

हमास ने आधिकारिक तौर पर कभी यह नहीं बताया है कि इजरायल के नियंत्रण वाले इलाकों में कितने लड़ाके बचे हुए हो सकते हैं। इसके पहले इजरायली मीडिया रिपोर्टों में बताया गया था कि इन लड़ाकों का महीने से हमास नेतृत्व से संपर्क टूटा हुआ है और उन्हें शायद युद्धविराम के बारे में जानकारी भी न हो। वहीं, एक हिब्रू भाषा के इजरायली अखबार ने दावा किया था कि इजरायली सेना हमास के आतंकवादियों की सुरंगों में सीमेंट और बारूद भर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button