जेल प्रबंधन ने अधीक्षक से मांगी मेडिकल रिपोर्ट:ड्रग्स तस्कर यासीन मछली 11 दिन से हमीदिया में भर्ती

नाबालिग से दुष्कर्म एवं एमडी ड्रग्स तस्करी मामले में जेल में बंद यासीन अहमद उर्फ मछली अपने रसूख की दम पर पिछले 11 दिन से हमीदिया अस्पताल में भर्ती है। उसने यूटीआई की शिकायत जेल प्रबंधन से की थी। इसके बाद उसके वकील ने हमीदिया में भर्ती कर इलाज कराने का आवेदन प्रस्तुत किया था। हालांकि, जेल प्रशासन ने साफ कर दिया है कि यासीन को कोई गंभीर बीमारी नहीं है।
इस बात की लिखित जानकारी कोर्ट को दी जा चुकी है। जेल प्रबंधन ने अस्पताल अधीक्षक से उसकी मेडिकल रिपोर्ट मांगी है, रिपोर्ट अब तक नहीं सौंपी गई। प्रबंधन ने मेडिकल बोर्ड से उसकी बीमारी का परीक्षण कराने को बोला है।
जेल अधीक्षक राकेश भांगरे के मुताबिक यासीन को जेल में रहते यूरीन में साधारण इंफेक्शन की शिकायत थी। जिसका जेल में ही उपचार करा दिया गया और उसे आराम भी मिला। उसके परिजनों की ओर से कोर्ट में आवेदन देकर इलाज बाहर किसी अस्पताल में कराने की मांग गई।
जेल प्रबंधन ने कोर्ट को जानकारी दी कि यासीन को कोई गंभीर बीमारी नहीं है। उसकी मेडिकल रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गईं थी। 24 दिसंबर को फिर कोर्ट से लेटर प्राप्त हुआ, जिसमें आदेश दिया गया कि तत्काल यासीन को हमीदिया चेकअप के लिए भेजा जाए।
पिछले साल दो ड्रग्स पैडलर्स को पकड़ा था क्राइम ब्रांच ने 18 जुलाई को सैफुद्दीन और शाहरुख नाम के दो ड्रग पैडलर्स को एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा था। पूछताछ में उन्होंने यासीन अहमद और उससे चाचा शाहवर अहमद उर्फ मछली के नाम का खुलासा किया था।





