रायपुर में गांजा सेवन पर पांच थानों की संयुक्त कार्रवाई, पांच आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार तेज हो गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर आजाद चौक, पुरानी बस्ती, डी.डी. नगर, सरस्वती नगर और टिकरापारा थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों पर गांजा पीते पाए गए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 27 के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में आजाद चौक से होरीलाल ध्रुव (31), पुरानी बस्ती से शेख आजम (26), डी.डी. नगर से देवा साहू (23), सरस्वती नगर से आकाश नायक (30) और टिकरापारा से दिनेश धीवर (19) शामिल हैं। ये सभी आरोपी विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर गांजा सेवन करते पकड़े गए।
रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई एक सतत अभियान का हिस्सा है और सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस का उद्देश्य राजधानी को नशामुक्त बनाना है और इसके लिए ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई गई है।