जूनियर डॉक्टरों ने मंत्री से की मुलाकात:​​​​​​​वार्षिक वेतन वृद्धि लागू न होने का मुद्दा उठाया

मध्य प्रदेश के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (JUDA) का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल से मिला। इस दौरान जूनियर डॉक्टरों ने अपने कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए, जिनमें सबसे प्रमुख था। इस वर्ष की वार्षिक वेतन वृद्धि (Annual Increment) अब तक लागू न होना। एसोसिएशन ने मंत्री से कहा कि यह मुद्दा न सिर्फ डॉक्टरों के आर्थिक हितों से जुड़ा है, बल्कि उनके मनोबल और सेवा भावना को भी प्रभावित कर रहा है। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार डॉक्टरों के हितों को लेकर गंभीर है और जल्द ही इस दिशा में निर्णय लिया जाएगा।

जूनियर डॉक्टरों ने रखा अपना पक्ष प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि पिछले कई महीनों से वार्षिक वेतन वृद्धि की फाइल लंबित है। इससे प्रदेशभर के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में काम कर रहे जूनियर डॉक्टर आर्थिक और मानसिक दबाव महसूस कर रहे हैं। डॉक्टरों ने कहा कि उनकी सेवा मरीजों की जान से सीधा जुड़ी है, इसलिए उनका मनोबल बनाए रखना बेहद जरूरी है।

मंत्री ने दिया आश्वासन राज्य स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने डॉक्टरों की बात गंभीरता से सुनी और कहा कि राज्य सरकार चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर संवेदनशील है। उन्होंने बताया कि विभाग जल्द ही फाइल की समीक्षा कर इस पर सकारात्मक निर्णय लेगा। साथ ही उन्होंने एसोसिएशन से कहा कि संवाद और सहयोग से ही स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जा सकता है।

बैठक में शामिल रहे ये डॉक्टर प्रतिनिधि मंडल में डॉ. कुलदीप गुप्ता (प्रदेश अध्यक्ष), डॉ. निखिल अग्रवाल (प्रदेश सचिव) और डॉ. सिद्धार्थ कीमती (संरक्षक) शामिल रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य जूनियर डॉक्टरों की समस्याओं को सरकार तक रचनात्मक रूप से पहुंचाना और समाधान की दिशा में आगे बढ़ना था।

​​​​​​​जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने कहा कि वह प्रदेश के नागरिकों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के अपने संकल्प पर कायम है। एसोसिएशन ने सरकार से अपेक्षा जताई कि डॉक्टरों के लंबित मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था और अधिक सशक्त बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button