पवन सिंह से ज्योति ने मांगी 30 करोड़ की एलिमनी? एक्टर के वकील बोले- इतनी बेइज्जती पर… मांगने से कुछ नहीं होता

भोजपुरी फिल्मों के स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह का तलाक का केस चल रहा है। दोनों की लड़ाई जगजाहिर हो चुकी है। पिछले दिनों पवन सिंह और ज्योति ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसी बीच खबर है कि ज्योति ने पवन सिंह से 30 करोड़ रुपये की एलिमनी मांगी है। इस दावे पर पवन सिंह के वकील का बयान आया है।

ज्योति सिंह पिछले कई दिनों से पवन सिंह पर लगातार आरोप लगा रही हैं, और एक्टर हर आरोप पर सफाई दे रहे हैं। ज्योति ने आरोप लगाया कि पवन सिंह उन्हें पत्नी का दर्जा नहीं दे रहे हैं। वह उनसे मिलने लखनऊ भी गई थीं। दोनों का अभी आरा की एक कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ज्योति ने पव सिंह से 30 करोड़ रुपये की एलिमनी की मांग की है। अब इसी पर पवन सिंह के वकील ने रिएक्ट किया है।

एलिमनी की बात पर यह बोले पवन सिंह के वकील

‘फ्री प्रेस जर्नल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पवन सिंह के वकील ने कहा कि ज्योति सिंह ने एक्टर के सामने 30 करोड़ रुपये की एलिमनी की मांग रखी है। वकील ने कहा कि जब तक कोर्ट की तरफ से इस मामले में कोई आदेश नहीं आएगा, तब तक ज्योति सिंह के कहने से कुछ नहीं होगा। वह बोले, ‘ज्योति एलिमनी की कितनी भी रकम मांग लें, पर उससे कुछ नहीं होने वाला। कोर्ट के आदेश के बिना कुछ नहीं होगा। कोर्ट पवन सिंह की कमाई देखने के बाद ही कोई फैसला लेगा।’

पवन सिंह का ज्योति पर आरोप

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलिमनी की मांग ने ज्योति और पवन सिंह के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है। पवन सिंह ने ज्योति पर यह भी आरोप लगाया है कि उन्होंने इस विवाद को नवबंर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों के समय जानबूझकर खड़ा किया है।

पवन सिंह के वकील बोले- इतनी बेइज्जती के बाद उन्हें कौन साथ रखेगा

पवन सिंह की लीगल टीम ने ज्योति सिंह की एलिमनी की मांग का विरोध किया और कहा कि कोर्ट ने कोई एलिमनी ऑर्डर नहीं दिया है। पवन सिंह के वकील ने यह भी कहा कि मीडिया में इस तरह से प्रचार करना गलत है। दोनों (पवन सिंह और ज्योति सिंह) को साथ बैठकर बात करनी चाहिए। वकील ने ज्योति सिंह के लिए कहा कि इतनी बेइज्जती होने के बाद उन्हें कौन साथ रखेगा?

लखनऊ पवन के घर पहुंच ज्योति सिंह ने किया था हंगामा

मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही ज्योति सिंह ने लखनऊ में पवन सिंह के घर पहुंचकर खूब हंगामा किया था। बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पवन पर आरोप लगाया था कि उन्हें घर में घुसने नहीं दिया गया और पुलिस बुला ली। पवन की ज्योति से दूसरी शादी है। शादी के कुछ समय तक तो सब ठीक रहा, पर बाद में उनके बीच मनमुटाव हो गया, जिसकी वजह एक्टर के अक्षरा सिंह संग एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर को बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button