‘बालिका वधू’ अविका गौर के संगीत में करण और तेजस्वी ने डांस से तोड़ा स्टेज, लड़की वालों पर भारी पड़े लड़के वाले

इस वीकेंड टीवी पर सबसे बड़ी शादी की झलक दिखने वाली है जिसमें सबसे प्यारी जोड़ी अविका गौर और मिलिंद चांदवानी की शानदार संगीत और हल्दी की रस्में ‘पति पत्नी और पंगा’ के साथ होंगी। बिल्कुल भव्य भारतीय शादी में ढोल, डांस, ड्रामा और लगातार पंगा से भरी शाम होगी। टीवी पर शादी के जश्न के लिए एकदम सही माहौल तैयार हो रहा है।

अपने संगीत में अविका और मिलिंद पीलिंग्स में एक अनोखे साइकिल रिक्शा में एंट्री करते हैं और वहीं से शुरू होता है सितारों से भरा संगीत, जिसमें लड़कीवाले और लड़केवाले डांस बैटल, रैप शोडाउन और रियलिटी चेक में भिड़ते हैं।

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का डांस

शाम का सबसे बड़ा सरप्राइज करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का डांस है, जो चेन्नई एक्सप्रेस के दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान जैसे अंदाज में नजर आ रहे हैं। करण और तेजस्वी अपने डांस मूव्स से डांस फ्लोर पर रौनक ला देते हैं। सुदेश जी और ममता जी अपनी परफॉर्मेंस से रेट्रो अंदाज पेश करते हैं, जबकि गीता और पवन न सिर्फ शादी के लिए अपने मूव्स दिखाते हैं, बल्कि चुम्मा चुम्मा पर डांस करके माहौल भी बनाते हैं।

स्टेज पर नाचे लड़कीवाले और लड़केवाले

मंच पर दमदार परफॉर्मेंस होने से पहले दोनों ही लड़कीवाले वर्सेज लड़केवाले के रियलिटी चेक के लिए हंसी से लोटपोट हो जाते हैं। हिना खान और रॉकी जायसवाल ‘आई एम ए डिस्को डांसर’ पर थिरकते हैं, गुरमीत और देबिना ‘अम्मी जे तोमर’ के साथ परफॉर्म करते हैं क्योंकि देबिना बनर्जी मोनजुलिका बन जाती हैं और मुनव्वर केम छे के साथ एनर्जी बढ़ाते हैं जिसमें अविका और सोनाली भी आ जाती हैं।

अविका और मिलिंद की शादी का जश्न

रात भर ढोल-नगाड़े बजते हैं। संगीत और हल्दी में सब जमकर ठुमके लगाते हैं। परिवारों, दोस्तों और सेलिब्रिटी गेस्ट के एक साथ आने से, अविका और मिलिंद की शादी भारतीय टेलीविजन पर अब तक देखी गई सबसे भव्य, सबसे स्टार-स्टडेड शादी होगी। इसमें कई सारे लोग भी दिखाई देने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button