कर्तव्य भवन… जिसका पीएम मोदी ने आज किया उद्घाटन, किसने बनाया है इसे और कितना आया खर्च? जानें सब कुछ

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में कर्तव्य पथ पर कर्तव्य भवन (सेंट्रल सेक्रेटेरिएट- CCS) का उद्घाटन किया। फिलहाल इसकी तीसरी बिल्डिंग बनकर पूरी तरह तैयार हो गई है। बिल्डिंग एक और दो भी इसी महीने तैयार हो जाएंगी। कर्तव्य भवन-3 सेंट्रल विस्टा के बदलाव का एक हिस्सा है। सभी जरूरी मंत्रालय अब इसी भवन में होंगे।
अभी कई जरूरी मंत्रालय पुरानी इमारतों जैसे शास्त्री भवन, कृषि भवन, उद्योग भवन, निर्माण भवन आदि में चल रहे हैं। ये इमारतें 1950 से 1970 के बीच बनी थीं। अब ये पुरानी हो चुकी हैं और ठीक से काम नहीं कर रही हैं। ये सभी अब कर्तव्य भवन में चलेंगे। यह एक ऑफिस कॉम्प्लेक्स है जो लगभग 1.5 लाख वर्ग मीटर में फैला है। इसमें दो बेसमेंट और सात मंजिलें हैं (ग्राउंड फ्लोर + छह मंजिलें)। इसमें गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, MSME मंत्रालय, DoPT, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय और प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) के कार्यालय होंगे।
कितनी आई है लागत?
CCS की बिल्डिंग 1, 2 और 3 पर साल 2021 में काम शुरू हुआ था। लार्सन एंड टुब्रो ने 3,141.99 करोड़ रुपये की बोली लगाकर यह ठेका जीता था। सेंट्रल विस्टा मास्टर प्लान के तहत सरकार ने साल 2022 में राजपथ का पुनर्विकास पूरा किया और इसका नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया। इसके बाद 2023 में नई संसद भवन का निर्माण पूरा हुआ। उपराष्ट्रपति का एन्क्लेव भी योजना के अनुसार बनाया गया था। प्रधानमंत्री के लिए एक नया आवास और कार्यालय बनाने का काम अभी चल रहा है।
कुल 10 बिल्डिंग बनेंगी
इस योजना में कर्तव्य पथ के दोनों किनारों पर 10 इमारतें बनाने की बात है। कर्तव्य पथ इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक फैला हुआ है। अभी CCS 10 (रक्षा भवन की जगह पर) और CCS 6 और 7 (मौलाना आजाद रोड पर पुराने उपराष्ट्रपति के आवास और विज्ञान भवन एनेक्सी की जगह पर) का काम चल रहा है। बाकी इमारतों के लिए अभी प्रोजेक्ट शुरू नहीं हुए हैं।